
* लाखों रुपए का नुकसान, दमकल विभाग की 35 गाडियां लगी आग को नियंत्रित करने में
अमरावती/दि.17 – राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले एमआईडीसी के पुराना बाईपास परिसर में स्थित रामा इंडस्ट्रीज में रविवार 16 मार्च को शाम 5 बजे के दौरान भीषण आग लगने से परिब्रर की अन्य कंपनी मालिकों और नागरिकों में दहशत उत्पन्न हो गई. इस आग में ऑईल मिल सरकी, द्वेष व अनेज गोदाम जलकर खाक होने से लाखों का नुकसान हुआ है. संयोग से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. घटनास्थल पर तमाशबीनों की भीड़ उमड़ने के चलते आपातकालीन पथक और पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग मिल परिसर में स्थित डीपी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
मिली जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले एमआईडीसी क्षेत्र में पुराना बायपास रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मकांटा के पास एमआईडी में प्लॉट क्रमांक ए-55/2 में हनुमान अग्रवाल की रामा इंडस्ट्रीज है. इस परिसर में संजय ऑइल मिल नामक एक कंपनी है, यह कंपनी मूंगफली, तिल, सरसों और सोयाबीन तेल बनाती है. रविवार, 16 मार्च को औद्योगिक परिसर में प्रसंस्करण इकाई के बाहर डोपी पर शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे प्रसंस्करण इकाई में आग लग गई और देखते ही देखते यह भीषण आग में परिवर्तित हो गई. आग की वजह से भीषण गर्मी के कारण प्रसंस्करण इकाई में पानी भर गया, तेल फैल गया और आग तेजी से फैल गई. आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थी. आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में उठता काला धुआं काफी दूर दूर से देखा जा सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. एक के बाद एक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया. आग की गंभीरता को देखते हुए चांदूर रेलवे, तिवसा से अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर बुलाया गया. कंपनी में काम कर रहे मजदूरों की जान को खतरा न होने के लिए आपातकालीन टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. इसी प्रकार विद्युत आपूर्ति खंडित की गई और उसके बाद अग्निशमन विभाग के जवानों ने आग पर चारों तरफ से पानी डालकर आग पर. काबू पाने का प्रयास किया, परंतु आग देखते ही देखते मिल में बने अनाज गोदाम तक पहुंच गई. अनाज गोदाम में सरकी, सोयाबीन, तिल, मूंगफली होने के कारण कुछ ही मिनटों में गोदाम जलकर खाक हो गया. आग पर काबू पाने के बाद देर रात तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जेसीबी की मदद से राख को बाहर खींचती रहीं और फायर ब्रिगेड की पाइपों से उस पर पानी डालती रहीं. सारी राख को पानी से ढकने के बाद आग बुझा दी गई. मनपा की अग्निशमन टीम के प्रमुख संतोष केंद्र के नेतृत्व में अमरावती अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने का काम किया.
* कोई काम का नहीं एमआईडीसी का अग्निशमन केंद्र
एमआईडीसी क्षेत्र मेंमहानगरपालिका का एक अग्निशमन केंद्र है, लेकिन यहां पर केवल एक ही अग्निशमन वाहन है. यदि एमआईडीसी जैसे क्षेत्र में बड़ी आग लग जाए तो एमआईडीसी स्थित इस फायर स्टेशन की व्यवस्था अपर्याप्त हो जाती हैं, इसलिए, मनपा द्वार एमआईडीसी फायर स्टेशन को अमरावती एमआईडीसी एसोसिएशन को संचालन हेतु सौंपे जाने की मांग, एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने की है.
* 35 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
घटनास्थल पर तमाशबीनों की भीड़ उमड़ने के कारण तनाव निर्माण हो गया था, यह देख राजापेठ पुलिस परिसर में कड़क पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया, अग्निशमन दल के जवानों ने लगातार 4 से 5 घंटे तक 35 गाड़ियों से आग को काबू में करने के लिए परिश्रम किया, तब इस आग पर काबू पाया गया. उल्लेखनीय है कि चांदूर रेलवे और तिवसा से भी बुलाई गई अग्निशमन दल की गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाने में मदद की. इस आग के चलते आईल मिल के संचालक का काफी बड़ा नुकसान हो गया. आग से कितना नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चल सका है.
* देरी से पहुंचा अग्निशमन दल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, आग लगने की सूचना देने के बाद दमकल विभाग का दल 45 मिनट देरी से पहुंचा. इस कारण आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. यदि समय पर यह दल पहुंचता, तो इतना नुकसान नहीं हो पाता. वहीं एमआईडीसी की अग्निशमन गाडी भी 22 मिनट देरी से घटनास्थल पर पहुंची. भातकुली से भी गाडियां बुलाने का प्रयास किया गया. लेकिन समय पर कोई वाहन नहीं पहुंचा.