अमरावतीमहाराष्ट्र

समृद्धि महामार्ग पर ट्रक में भीषण आग

धामणगांव रेल्वे/दि.28 – तहसील के निंभोरा बोडखा के समीप समृद्धि महामार्ग पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई. यह ट्रक प्लास्टिक की पानी की टंकियां लेकर जा रहा था. घटना से मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद का अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि, यह ट्रक के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण लगी होगी. इस आगजनी के कारण समृद्धि महामार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मार्ग को आसान किया. वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी. घटना की जांच जारी है.

Back to top button