अमरावतीमहाराष्ट्र
बरडिया डामर प्लांट में भीषण आग, लाखों की क्षति
परतवाडा-अंजनगांव महामार्ग के परसापुर के पास की घटना

अमरावती /दि.15– अचलपुर तहसील के परसापुर ग्राम के पास आशुतोष बरडिया के डामर मिक्सर प्लांट में सोमवार को दोपहर के समय अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अचलपुर नगर परिषद के अग्निशमन दल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अथक परिश्रम के बाद आग को काबू में किया.
जानकारी के मुताबिक प्लांट में भारी मात्रा में ज्वलनशील साहित्य था. इस कारण आग ने कुछ ही समय में भीषण रुप धारण कर लिया. आग लगने का पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान व्यक्त किया गया है. घटनास्थल पर पुलिस का दल भी पहुंच गया था. इस घटना से संपूर्ण परिसर में अफरा तफरी मच गई थी. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. इस आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.