अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चांदूर रेल्वे की सेंट्रल बैंक शाखा में भीषण आग

तीन घंटे में भी नहीं हो सकी काबू

* कैश सहित सभी साम्रगी खाक होने का अंदेशा
* पालिका अधिकारी सहित व्यापारी भी जुटे बुझाने में
चांदूर रेल्वे/दि.15-स्थानीय आठवडी बाजार में नगर पालिका की इमारत स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आज पूर्वाह्न 11 बजे एसी में विस्फोट के बाद लगी विकराल आग से कैश सहित काफी सामग्री और दस्तावेज खाक हो जाने का अंदेशा है. समाचार लिखे जाने तक आधा दर्जन दमकलों ने आग पर नियंत्रण का प्रयत्न जारी रखा था. बावजूद इसके तीन घंटे से अधिक समय तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका था, जिससे नुकसान बढने का अंदेशा व्यक्त किया गया. बैंक के शाखा प्रबंधक मंगेश गुरे ने अमरावती मंडल को बताया कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
* अचानक धमाका, बैंक वालों ने किया प्रयत्न
जानकारी के अनुसार होली की छुट्टी के बाद आज सबेरे 10 बजे शाखा का कामकाज दोबारा शुरु हुआ. 11 बजे के अंदाज में सहसा विस्फोट के साथ देखा गया कि एसी में आग लगी है. शाखा प्रबंधक मंगेश, उप प्रबंधक प्रियंका शेलके और अन्य ने तनीक भी न घबराते हुए समयसूचकता दिखलाई. दीवार पर टंगे अग्निशमन यंत्र को तोडकर उसकी कार्बन डायऑक्साईड गैस से आग बुझाने का प्रयत्न शुरु कर दिया. किंतु बताते हैं कि, बुझने की बजाय आग बढती गई.
* वैभव मलवार ने बुलाई दमकल
बैंक कर्मी मंगेश, प्रियंका, योगिता, अक्षय, प्रतीक्षा नारनवरे आदि के प्रयत्नों के बावजूद आग नियंत्रित नहीं होती देख व्यापारी वैभव मलवार वहां पहुंचे. उन्होंने भी अथक प्रयास किए, फिर दमकल को सूचित किया. पालिका की दमकल करीब 15 मिनटों बाद पहुंची. वहां आग को शांत करने की कोशिश की गई. उसी प्रकार लपटें बढती देख दमकल कर्मियों नीरज दुबे, मयूर घोडस्वार, अमोल कडू, जीतेंद्र कर्से आदि ने प्रयास जारी रखे. तिवसा और धामणगांव से भी दमकलें बुलाई गई. अमरावती से भी एक फायर ब्रिगेड बैंक शाखा की अग्निशमन हेतु पहुंची.
* पूर्व नगराध्यक्ष और व्यापारियों का प्रयास
पूर्व नगराध्यक्ष सीट्टू सूर्यवंशी, गोलू जालान, विक्की राय, प्रवीण शर्मा भी बैंक की आग की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी आग नियंत्रण के प्रयास किए. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक तहसीलदार पूजा माटोडे, सीओ डॉ. विकास खंडारे, थानेदार अजय आखरे, पीएसआई महापुरे, पुलिस कर्मी शिवा घुगे, प्रवीण मेश्राम और अन्य सभी डटे थे. आग पर नियंत्रण का सभी का प्रयत्न शुरु था. आवश्यक खबरदारी बरती जा रही थी. तथापि आठवडी बाजार में भरी दोपहर अग्निकांड के समाचार से तमाशबीनों भी जमावडा हो गया था.

जनहानि नहीं, सामग्री खाक
कार्यालयीन कामकाज शुरु करते समय ही बैंक में आग लग जाने की घटना से निश्चित ही अफरातफरी मची, किंतु जनहानि सौभाग्य से टालने में सफलता मिली है. दोपहर को प्राप्त समाचार के अनुसार बैंक शाखा की काफी सामग्री खास करके सारे दस्तावेज खाक हो गए थे. कुछ लोगों ने कैश भी जल जाने का दावा किया था. किंतु इसकी पुष्टि तत्काल नहीं हो सकी थी.

Back to top button