दर्यापुर की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग
लाखो रुपए का माल जलकर राख
दर्यापुर/दि.27 – दर्यापुर शहर के मुख्य मार्ग से सटकर स्थित सांगुलकर कॉम्प्लेक्स के ठाकरे इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान में आज सुबह 9 बजे के दौरान शार्टसर्कीट के कारण भीषण आग लग गई. इस आग में लाखो रुपए का माल जलकर राख होने की जानकारी सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक सांगुलकर कॉम्प्लेक्स के ठाकरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान के संचालक विशाल प्रल्हादराव ठाकरे है. हर दिन की तरह वे शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर बनोसा के गांधी नगर स्थित अपने घर चले गए थे. सुबह 9 बजे दुकान खोलने के पूर्व दुकान से धुआं निकलता हुआ मार्ग से गुजरनेवाले नागरिको को दिखाई दिया. देखते ही देखते आग की लपटे निकलने लगी. घटना की जानकारी तत्काल विशाल ठाकरे को दी गई. जानकारी मिलते ही वे तत्काल दुकान पर आ पहुंचे. तब तक नागरिको की घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई थी. घटना की जानकारी नगरपालिका के दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग के कर्मचारी अक्षय मालठाणे, अभिजीत वानखडे, शुभम बुर्हाडे, बंटी कुर्हाडे, शक्ति चंदन आदि के दल ने इस आग को काबू में करने के प्रयास शुरु किए. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि, उसे तत्काल नियंत्रित करना संभव नहीं हो पा रहा था. अथक प्रयासो के बाद इस आग को काबू में किया गया. फिर भी आग बुझाने के लिए दो घंटे लगे. आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में व्यवसायी ठाकरे का 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. यह आग शार्टसर्कीट से लगने का अनुमान है. सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर पुलिस का दल भी आ पहुंचा था. व्यवसायी विशाल ठाकरे का जियो फायबर ऑप्टीक और बीएसएनएल के कनेक्शन देने का काम है. इस कारण उनके प्रतिष्ठान में भारी मात्रा में फायबर ऑप्टीक केबल सहित महंगे साहित्य रहते है. आगजनी की इस घटना से उनका भारी नुकसान हुआ है.