अमरावती

पुलिस कर्मी के मकान में लगी भीषण आग

  • आठ से दस लाख रुपए का नुकसान

  • विठ्ठलवाडी में शार्टसर्कीट होने का अनुमान, किसी तरह की जनहानी नहीं

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.८ – देर रात के वक्त एक पुलिस कर्मचारी के घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब ८ से १० लाख रुपए का माल जलकर खांक हो गया. पडोसियों ने बताई सतर्कता के चलते बडी अनहोनी टली. यह घटना परतवाडा कांडली के विठ्ठलवाडी परिसर में घटी. इस भीषण आग में किसी भी तरह की जनहानी नहीं होने की खबर है. नितेश मेवालाल काशिकर (३५, विठ्ठलवाडी) यह चिखलदरा पुलिस थाने में कार्यरत है. कल रात १.३० बजे घर में नितेश के अलावा उनकी पत्नी प्रिती, पुत्र स्नेहजा, पुत्र राम, पिता मेवालाल, मां सुशिला काशिकर यह सभी छह सदस्य सो रहे थे.
इस समय बिजली का शार्टसर्कीट होने के कारण अचानक भीषण आग लग गई. घर में रात के समय पिता की qनद खुलने से पता चला कि घर में आग लगी तब उन्होंने चिखपुकार शुरु की, जिससे परिवार के सभी सदस्य उठ गए और वे सुरक्षित घर से बाहर निकले. भीषण आग देखकर पडोसियों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत की. इस घटना की खबर मिलते ही परतवाडा पुलिस की टीम भी घटनास्थल पहूंची. मगर खबर मिलने के बाद भी दमकल विभाग की टीम काफी देरी से आयी तब तक पडोसी स्नेहल घाटे, अभय चंदेल, महेश धावले, बंटी धावले, मंगेश मालथाने, उज्वल धावले आदि से सतर्कता बताते हुए आग पर काबू पाया फिर भी इस आग में ८ से १० लाख का माल जलकर खांक हो गया है.

Related Articles

Back to top button