अमरावती

कम्युनिस्ट पार्टी व्दारा निकाला गया विशाल मोर्चा

संविधान बचाव, जनता का अधिकार बचाव की मांग रखी

अमरावती-/ दि.12  देश की आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर पार्टी की केंद्रीय कमिटी के निर्णय के अनुसार 1 से 15 अगस्त तक संविधान बचाव पंधरवाडा मनाया जा रहा है. इस श्रृंखला में आज संविधान बचाव, जनता का अधिकार बचाव इस मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकालकर भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भिजवाया.
उन्होंने ज्ञापन में माध्यम से कहा है कि, देश में बडे उत्साह के साथ आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सवी वर्ष मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार में रहने वाले सत्ताधारियों ने अमृत महोत्सवी वर्ष को घर-घर तिरंगा एक बडा इवेंट शुरु किया है. क्योंकि आज की सत्ताधारियों का भारत की स्वतंत्रता संग्राम में कोई भी योगदान नहीं था. उल्टा ब्रिटीश की जी हुजुरी करने वालों का नेतृत्व कर उन्होंने स्वतंत्रता के आंदोलन में दगाबाजी भी की है. स्वतंत्रता के बाद भारत में स्वीकार की धर्मनिरपेक्षता संंविधान के अनुसार देश पिछले 75 वर्षों से चल रहा है, परंतु सत्ताधारी संविधान को तिलांजली देकर मनमानी करने की फिराक में है. देश में फूट निर्माण की जा रही है. उसे देखते हुए संविधान बचाओं, जनता का अधिकार बचाओं यह मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इस आशय का ज्ञापन सौंपते समय पार्टी के उदयन शर्मा, सुभाष पांडे, रमेश सोनुले, देविदास राउत, महादेव गारपवार, पद्मा गजभिये, राजेंद्र भांबोडे, सुनील देशमुख, श्याम शिंदे, अंकुश वाघ, चंदा चव्हाण समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button