कल साहूबाग में विशाल हिंदू धर्मसभा
पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.6- कल मंगलवार 7 फरवरी को शाम 6 बजे संतोषी नगर परिसर स्थित साहूबाग में विशाल हिंदू धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे और अपनी प्रखर वाणी से इस सभा को संबोधित करेंगे. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में हिंदू धर्मसभा आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष महेश साहू व उपाध्यक्ष राहुल माटोडे व्दारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वॉलकट कम्पाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, डॉ. प्रवीण तोगडिया का आगमन कल मंगलवार 7 फरवरी को अपरान्ह 12 बजे यवतमाल से अमरावती में होगा और वे सबसे पहले बडनेरा के सावता मैदान परिसर निवासी जयंता भगत के आवास पर भेंट देंगे. जहां उनका भावपूर्ण स्वागत होगा. इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे डी-मार्ट के सामने गोविंद सोमाणी की व्यंकटेश आईल मिल में भेंट देने के साथ वे यहां पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पश्चात 1 बजे गोसावी कॉलोनी निवासी प्रवीण गिरी व अशोक स्टेट बैंक निवासी देवराज तिवारी के आवास पर भेंट देने उपरांत दोपहर 3.30 बजे राजापेठ स्थित होटल ग्रेस इन में पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात दोपहर 4.30 बजे श्री अंबादेवी व श्री एकवीरादेवी दर्शन करते हुए शाम 5 बजे राठीनगर निवासी पवन शेंडे के आवास पर भेंट देंगे और शाम 6 बजे इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पश्चात मसानगंज स्थित बीजासेन माता मंदिर में भेंट देते हुए संतोषी नगर परिसर पहुंचेंगे. जहां पर साहूबाग में शाम 6.15 बजे आयोजित सभा में हिस्सा लेंगे. इस सभा के उपरांत संतोषी नगर निवासी विक्की मातोले व रामपुरी कैम्प निवासी जय अछडा के आवास पर भेंट देकर वे महेश साहू के मणिपुर लेआउट परिसर स्थित आवास पर पहुंचेंगे. जहां उनका रात्री विश्राम रहेगा. इसके उपरांत 8 फरवरी को सुबह 9.30 बजे गद्रे चौक निवासी खुशाल आहारे के निवासस्थान तथा सुबह 10 बजे देवरणकर नगर में श्री संत गजानन महाराज बहुद्देशीय संस्था के कार्यक्रम में भेंट देकर वे बुलढाणा हेतु रवाना हो जाएंगे.
इस पत्रकार परिषद में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण गिरी, वीपीन गुप्ता, संजय शर्मा, सूरज मिश्रा व जयेशभाई राजा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.