शराब के लायसंस शुल्क में भारी बढोत्तरी
देशी शराब से लेकर बार,रेस्तारेंटों को शुल्क वृद्धी का फटका
अमरावती/ दि.31– राज्य सरकार के उत्पादन शुल्क विभाग ने शराब विके्रताओं एवं बार संचालकों को शराब के लायसंस के शुल्क में भारी बढोत्तरी कर झटका दिया है. जिसमें 28 जनवरी जारी किए आदेशानुसार राज्य में यह वृद्धी की गई है. उत्पादन शुल्क आयोग व्दारा जारी किए गए आदेश साल 2022-23 के लिए लागू होगा. आदेशानुसार अब तक अमरावती जिले में वाइन शॉप के लिए 5 लाख 19 हजार 750 रुपए लायसंस शुल्क का भुगतान करना पडता था जिसे बढाकर 11 लाख रुपए कर दिया है.
देशी शराब के लायसंस के लिए पहले 1 लाख 73 हजार 220 रुपए सालाना शुल्क लिया जाता था अब यह शुल्क में बढोत्तरी कर 4 लाख कर दिया गया है. पहले एक वाईन शॉप को 6 लाख 93 हजार रुपए का शुल्क अदा करना पडता था उसे अब 15 लाख रुपए अदा करने होगें. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए बार का लायसंस शुल्क 4 लाख 62 हजार से बढाकर 5 लाख 31 हजार 300 कर दिया गया है. देशी-विदेशी तथा बार के लायसंस शुल्क में भारी वृद्धी होने से अब शराब बिक्री पर भी महंगाई की मार पडेगी.
श्रेणी निहाय शुल्क की वृद्धी
श्रेणी पहले का शुल्क नया शुल्क
बार 4,62,000 5,31,300
विदेशी शराब दू. 6,93,000 15,00000
देश शराब दू. 2,88,750 4,00000
* शराब की दूकानों को बनाया कमाई का जरीया
कोरोना संकट में यह बात आम थी की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए शराब की दूकानों को खोला जाए लेकिन इस बार की वृद्धी को देखते हुए लग रहा है कि शराब सही मायनों में अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला अहम माध्यम बन गया है. इस प्रकार की वृद्धी से सरकार अपने खजाने को अब मजबूत करना चाह रही है. वाईन की बिक्री किराना दूकान तथा सुपर मार्केट में करने की अनुमति देने को भी राजस्व से ही जोडकर देखा जा रहा है.
* लोगों का संकट बढना तय
राज्य में आमतौर पर सालाना 10 फीसदी की दर से लायसंस शुल्क में वृद्धी की जा रही है. लेकिन इस बार उत्पादन शुल्क व्दारा की गई वृद्धी से लोगों का संकट बढना तय बताया जा रहा है. जहां 110 फीसदी के वृद्धी से बढोत्तरी की गई है. जिसमें दोगुना दाम अदा करने होंगे जो की सामान्य से काफी ज्यादा है.
* कोरोना काल में नहीं बढाया था शुल्क
कोरोना काल में अधिकांश शराब की दुकानें बंद थी जिसके चलते राज्य सरकार व्दारा लायसंस फीस वृद्धी टाल दी गई थी. किंतु इस बार सरकार व्दारा शुल्क वृद्धी का मन बना लिया गया है जिसमें अमरावती सहित राज्य के तमाम बार एसोसिएशन का कहना है कि अगर सरकार को वृद्धी करनी ही तो अधिकतम 15 फीसदी की जानी चाहिए थी. लेकिन दोगुना तौर पर भारी वृद्धी से कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा.
* देशी शराब दुकानों का भी बढा लायसंस शुल्क
वाईन शॉप और वाईन बार के अलावा जिले में कई देशी दुकानें भी है जिसका भी लायसंस शुल्क बढा दिया गया है. पहले देशी शराब दूकानदारों को 2 लाख 88 हजार रुपए लायसंस शुल्क के रुप में अदा करना पडता था वहीं अब उन्हें सालाना 4 लाख रुपए शुल्क अदा करना होगा.