अमरावतीमहाराष्ट्र

दिनेश बूब के प्रचारार्थ बडनेरा में विशाल सभा

राणा जैसी विषैली प्रवृत्ति को दूर हटाएं

* विधायक बच्चू कडू का आह्वान
अमरावती/दि.22-विधायक बच्चू कडू ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि गरीब महिलाओं की जिंदगी और कारोबार को तबाह करने वाली राणा जैसी विषैली प्रवृत्ति को कुचल दिया जाए और अगर इन जहरीले सांपों को दिल्ली भेज दिया जाए तो वे आपकी तरह हमें नहीं काटेंगे. इस मौके पर विधायक बच्चू कडू ने आम आदमी, किसान, खेत मजदूरों के अधिकार के लिए लडाई लडने वाले दिनेश बूब जैसे सच्चे कार्यकर्ता को लोकसभा में भेजने की अपील भी की.
अमरावती लोकसभा क्षेत्र में प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दिनेश बूब के प्रचार के लिए जूनी वस्ती बडनेरा में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया था. इस जनसभा से विधायक बच्चू कडू ने अपने अंदाज में राणा दंपत्ति पर हमला बोला और उनके कारनामों का इतिहास लोगों के सामने रखा. यह कहते हुए कि यह लडाई किसानों, खेत मजदूरों और आम नागरिकों की है. हम आपको झंडे, जाति की राजनीति में शामिल नहीं करेंगे. गरीबों के हित की बातें करने वालों ने दिल्ली पब्लिक जैसी स्कूल खोली. इसमें कितने गरीबों के बच्चे पढ रहे है, यह सवाल करते हुए राणा का माया जमाने का धंधा होने का आरोप किया.
दिल्ली पब्लिक स्कूल के पार्किंग के लिए महिलाओं को रोजगार देने वाली एक महिला का संसार और व्यवसाय ध्वस्त करने का काम राणा ने किया. ऐसी जहरीली प्रवृत्ति को समय पर ही कूचलने का आह्वान बच्चू कडू ने किया. पिछले 75 साल में पंजा जाकर कमल आया, फिरभी आम जनता की व्यथा और समस कायम है. राणा के हाथ में सत्ता थी, लेकिन कोई बडा प्रकल्प वे ला नहीं सके. वैगन प्रकल्प में कृषि भूमि जाने वाले किसानों को न्याय नहीं दिलाया गया, ऐसा सीधा आरोप करते हुए दो करोड की गाडी और 17 रुपए की साडी इस वक्तव्य का कडू ने पुनरूच्चार किया. उन्होंने आगे कहा कि, समय आ गया है, विचार करो और एकजुट होकर दिनेश बूब की सीटी की आवाज बुलंद करों. दिनेश बूब जैसे सच्चे कार्यकर्ता को लोकसभा में भेजने का आह्वान विधायक बच्चू कडू ने किया. सभा मंच पर प्रहार शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके, उम्मीदवार दिनेश बूब व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

* राणा को पाप चुकाना होगा
राणा ने भाजपा पदाधिकारी तुषार भारतीय के घर पर हमला करते हुए उनकी गाडी का नुकसान किया था. जिन्होंने संपूर्ण देश को हिंदूत्व सीखाया उन बालासाहेब ठाकरे के मातोश्री निवासस्थान के सामने राजनीति कर हनुमान चालिसा पढकर उनका यानि हिंदूत्व का अपमान करने का काम किया. यह पाप इस समय राणा का चुकाना होगा, ऐसा जोरदार प्रहार विधायक कडू ने राणा दंपत्ति पर इस समय कया.

* ‘हमको मत डराना’
बच्चू कडू ने अपने भाषण से राणा दंपत्ति पर शुरु की नौटंकी पर प्रहार किया. ‘आप हमको मत डराना, हम डराने वालों को डराते है, ध्यान में रखना’, ऐसी चेतावनी देकर बंद पडी सूतगिरणी की जमीन, दिल्ली पब्लिक स्कूल के लिए सरकारी जमीन दंपत्ति ने हडपने का आरोप विधायक कडू ने इस समय किया.

Related Articles

Back to top button