अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आंबेडकर स्मारक के लिए विशाल धरना

भूसंपादन समिति आक्रमक

* हर बार मिल रही तारीख पे तारीख
अमरावती/दि.9 – इर्विन चौक के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक की अधिकार की जगह कब मिलेगी? यह प्रश्न उठाते हुए भूसंपादन जनांदोलन समिति ने आज विशाल धरना आंदोलन किया. आंदोलन का नेतृत्व सर्वश्री सुदाम बोरकर, राजेश वानखडे, बंटी रामटेके, मनीष साठे, सुनील रामटेके, रितेश तेलमोरे, गुड्डू इंगले, किरण गुडधे, शैलेश गवई, एड. दीपक सरदार, एड. सिद्धार्थ गायकवाड, बाबाराव धुर्वे, अंकुश आठवले, रमेश आठवले, गौतम गवली, अनिल फुलझेले, एड. उमेश इंगले, राजेश चौथमल, वी. एम. वानखडे, कैलास मोरे, किशोर सरदार, सागर गवई, अक्षय माटे, जगदीश गोवर्धन, विनोद भालेराव, कशिक पाटिल, कपली पालधम (शेतकरी संगठन), गौतम नाइक, कुशाल तायडे, शैलेश गवई, शुभम सिरसाठ, विक्रम तसरे, गुड्डू भाउ इंगले, केवल हिवराले, प्रफुल्ल लोखंडे, अविनाश जाधव, शुभम सूर्यवंशी, संजय भोवते, हिम्मत ढोले आदि ने किया.
* कलेक्टर को 10 दिनों का अल्टीमेटम
समिति ने जिलाधीश को निवेदन दिया. जिसमें 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए साफ कहा गया कि, अब इस मामले में तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख नहीं चलेगी. कहा गया कि, पिछले वर्ष 24 जुलाई को इस बारे में सभी विभाग के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में मिटींग हुई थी. उसके बावजूद आज तक कोई निर्णय नहीं किया गया है.
* संगठन उतरेंगे सडकों पर
कलेक्टर को 10 दिनों की मोहलत देते हुए कहा गया कि, इसके बाद सभी राजकीय दल, विविध संगठन सडक पर उतरने का पर्याय अपनाएंगे. जरुरत पडी, तो आमरण उपोषण भी किया जाएगा. इसे केवल धमकी न माने. यह आंबेडकरी समाज की ज्वलंत भावनाएं होने का दावा किया गया. 3 पेज के निवेदन में इस जगह को लेकर हुई बैठकों और अन्य बातों का विस्तार से जिक्र किया गया है.

Related Articles

Back to top button