20 को ‘वंचित’ की विराट जनसभा
लाखो में रहेगी लोगों की उपस्थिति, एड. आंबेडकर करेंगे संबोधित

* पत्रवार्ता में युवा आघाडी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने दी जानकारी
अमरावती /दि.16– विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा बनाये गये भारतीय संविधान को बदलकर आरएसएस समर्थक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मनुवादी व्यवस्था को लाने का षडयंत्र रचा जा रहा है. जिसके विरोध में वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय नेता एड. प्रकाश आंबेडकर की आगामी शनिवार 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे सायंस्कोर मैदान पर विराट जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अमरावती जिले से 2 लाख से अधिक नागरिक उपस्थित रहेंगे. इस आशय का दावा वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया.
गत रोज वंचित बहुजन आघाडी द्वारा राजकमल चौक में विराट जनसभा के मुख्य नियोजन कार्यालय का उद्घाटन डॉ. नीलेश विश्वकर्मा के हाथो करवाया गया. इस अवसर पर डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा सर्वसामान्य किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं तथा मजदूरों से संबंधित मामलों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया और इन घटकों के लिए कोई काम नहीं किया गया. ऐसे में एड. आंबेडकर के नेतृत्व में वंचित बहुजन आघाडी इन सभी विषयों को लेकर आक्रामक भूमिका अपनाई गई तथा सभी को समान न्याय व अधिकार दिलाते हुए विकास की गंगा गरीबों के भी घर में पहुंचे, इसे लेकर एड. आंबेडकर द्वारा आगामी 20 जनवरी को आयोजित जनसभा में अपने विचार रखेंगे.
इस समय वंचित युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि, अमरावती जिले मेें वंचित बहुजन आघाडी के विचारों को मानने वाले मराठा व ओबीसी सेल वंचित घटक के प्रत्येक जाति व समुदाय के लोग लाखों की संख्या में है. जिन्हें वंचित आघाडी ने एक राजनीतिक मंच उपलब्ध करा दिया है. साथ ही अब न्याय प्राप्त करने के लिए वंचित आघाडी के बिना अन्य कोई दूसरा पर्याय भी उपलब्ध नहीं है.
इस पत्रवार्ता में वंचित बहुजन युवा आघाडी के जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख, भारतीय बौद्ध महासभा के राज्य संगठक विजय चोरपगार, वंचित बहुजन आघाडी के पश्चिम विभाग जिलाध्यक्ष शैलेश गवई, वरिष्ठ नेता आनंद इंगले, वंचित बहुजन युवक आघाडी के पश्चिम विभाग जिलाध्यक्ष अंकुश वाकपांजर, शहराध्यक्ष सुरेश तायडे, महासचिव आदेश मेटांगे, जिलाध्यक्ष अशोक मोहोड, महिला शहराध्यक्ष भारती गुडधे, जिला प्रवक्ता रामजी राठोड, रमेश आठवले, बाबाराव गायकवाड व सुनिता रामटेके आदि भी उपस्थित थे.
* हमें बराबरी का हक व स्थान चाहिए
आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने बताया कि, वंचित बहुजन आघाडी की शिवसेना उबाठा के साथ युती है. ऐसे में शिवसेना व वंचित आघाडी के बीच 24-24 सीटे बांटी जाएगी. साथ ही यदि वंचित आघाडी को महाविकास आघाडी में शामिल किया जाता है, तो चारों दलों के बीच 12-12 सीटों का बंटवारा होना अपेक्षित है. यदि ऐसा नहीं होता है, तो फिर उस समय वंचित बहुजन आघाडी द्वारा अपनी भूमिका स्पष्ट की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, आगामी चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाडी द्वारा अभी से ही बुथ स्तर पर तमाम नियोजन करने शुरु कर दिये गये है.
* हम खुद अपनी टीम
इस समय डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि, वंचित बहुजन आघाडी पर भाजपा की बी-टीम होने का झूठा आरोप लगाया गया था. परंतु वंचित बहुजन आघाडी की अपनी स्वतंत्र भूमिका है और हम किसी के भी बी-टीम नहीं है, बल्कि हमारी अपनी खुद की टीम है. ऐसे में यदि कोई हमारे साथ आना चाहता है, तो उसका स्वागत रहेगा. अन्यथा हम अपने खुद के बूते अन्य सभी टीमों पर भारी पडेंगे.
* भगवान श्रीराम को वंचितों ने ही की थी मदद
इस पत्रवार्ता में डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने कहा कि, राम सबके मन में है तथा किसी एक राजनीतिक दल के कहे अनुसार हर कोई दीपावली मनाये, ऐसी कोई जबर्दस्ती भी नहीं है. राम कल भी थे और आज भी वहीं है. जिनके हम कभी भी जाकर दर्शन कर सकते है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, राम बहुजनों के ही दैवत है और जिस वक्त भगवान श्रीराम वनवास में थे, तो उन्हें प्रत्येक कदम पर सहायता करने वाला घटक उस समय के समाज का वंचित व्यक्ति ही था.