अमरावती

अमरावती सीए शाखा के खेल महोत्सव को छात्रों का भारी प्रतिसाद

स्वस्थ जीवन शैली को बढावा देने का उद्देश्य

अमरावती/ दि. 27-अमरावती सीए शाखा ने अपने सीए छात्रों के लिए खेल कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. इस खेल आयोजन को उत्साह नाम दिया गया था. यह खेल महोत्सव सीए छात्रों के अपार समर्थन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. अमरावती सीए शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया कि इस खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक और मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हुए इच्छुक पेशेवरों के बीच एक स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली को बढ़ावा देना था. यह कार्यक्रम चार्टर्ड अकाउंटेंसी कार्यक्रम की कठोर शैक्षणिक मांगों से एक ताजा ब्रेक के रूप में कार्य करता है, जिससे छात्रों को कक्षा के बाहर अपनी एथलेटिक प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. डब्ल्यूआईसीएएसए अमरावती के चेयरपर्सन सीए मधुर झंवर ने बताया कि इस खेल आयोजन में विभिन्न पारंपरिक खेल जैसे खो-खो, लगोरी, टग ऑफ वार, रनिंग रेस आदि भी रखे गए थे. भारत के ये पारंपरिक खेल न केवल छात्रों का मनोरंजन और सक्रिय रखेंगे बल्कि उन्हें गैजेट्स से भी दूर रखेंगे.
लड़कों के बैडमिंटन में कुशल चंदवानी विजेता रहे और लड़कियों के बैडमिंटन में पूर्वा लड्ढा विजेता रहीं. लड़कों की दौड़ में कार्तिक मुलानी और लड़कियों की दौड़ में वंदना सिंह विजेता रहीं. तनय गोयनका, प्रज्वल बुटे और वंदना सिंह ने बताया कि इस खेल आयोजन ने उत्साह, सौहार्द और एथलेटिक कौशल से भरा एक अविस्मरणीय दिन दिया. इस खेल आयोजन के लिए सिद्धांत गुप्ता, संकल्प शर्मा, सानिका बोंडे, नयन बुंदेले, कार्तिक मुलानी, सर्वेश काले, अर्नव लोदाम, रिया गांधी, हर्षिता सिरवानी, तनय गोयनका, वंदना सिंह, कनक उपाध्याय, प्रज्वल बुटे, वरुण लालवानी, पारस अग्रवाल,ऋषिता सामरा, रितेश काले,आस्था टोंगसे, पूर्वा लड्ढा, सिमरन सहारे, चेतन नांगलिया, नैन्सी, मिताली, कशिश ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शाखा सचिव सीए साकेत मेहता ने भी अपनी कमेंट्री से सभी प्रतिभागियों का मनोरंजन किया. सभी छात्रों ने शाखा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए इस तरह के खेल आयोजन नियमित रूप से आयोजित किए जाएं. खेल आयोजन में अमरावती सीए शाखा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीए अनुपमा लड्ढा, विकासा अध्यक्ष सीए मधुर झंवर, सचिव सीए साकेत मेहता, कोषाध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी और पूर्व अध्यक्ष सीए पवन जाजू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button