अमरावतीमहाराष्ट्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान को भारी प्रतिसाद

विदर्भ प्रांत मंत्री पायल किनाके के नेतृत्व में शुुरुआत

अमरावती/दि.30विदर्भ प्रांत के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का सदस्यता अभियान शुरु होकर इसे ऐतिहासिक प्रतिसाद मिल रहा है. अभियान के उद्घाटन के बाद, विविध महाविद्यालय और विद्यापीठों में छात्रों ने बडी संख्या में सदस्यता स्वीकारी है.
अभाविप ने प्रांत की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यशाला, संवाद सत्र और ओपन चर्चा का आयोजन किया है. तथा विविध शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्राेंं में प्रोत्साहित करने का संकल्प किया है. अभियान के एक हिस्से के रुप में परिषद के सदस्यों ने विद्यार्थियों को विविध कार्यशाला, व्याख्यान और संवाद सत्र में सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया. इससे विद्यार्थी समुदाय में विद्यार्थी परिषद की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और योगदान की जानकारी का प्रसार करने सफलता मिली है. विदर्भ प्रांत मंत्री पायल किनाके की उपस्थिति में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि, अभियान को मिल रहे प्रतिसाद से हम बेहद खुश है. सदस्यता अभियान ने छात्रों में जागरूकता निर्माण की है. उन्हें उनकी समस्याओं के लिए एक मंच प्रदान किया है. विद्यार्थियों ने दिखाए उत्साह से उनमें संगठन की भावना निर्माण हुई है. भविष्य में और भी प्रभावी ढंग से कार्य करने का हमें विश्वास है. यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा. ज्यादा से ज्यादा छात्रों ने इसमें सहभागी होने का आह्वान पायल किनाके ने किया.

Related Articles

Back to top button