
अमरावती/दि.12-कैम्प रोड स्थित हॉटेल मेहेफिल में फॅशन मंत्रा एक्जिबिशन का कल शुभारंभ हुआ. फॅशन मंत्रा एक्जिबिशन एक अग्रणी फॅशन व लाइफस्टाइल एक्जिबिशन है. जिसने फॅशनप्रेमियों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है. इस प्रदर्शनी में स्पेशन कलेक्शन का अनोखा संगम पेश किया है.
प्रदर्शनी में देश के विभिन्न शहर के प्रसिद्ध स्टॉलधारक सहभागी हुए है. यह प्रदर्शनी संपूर्ण पारिवारिक है. यहां पर महिलाओं के लिए अॅपरल, त्यौहारी, वैवाहिक परिधान ज्वेलरी, बेडशीट, फूट विअर, हेअर अॅक्सेसरीज, कलाकृति, डिजायनर कुर्ता, साडी, इन्डो-वेस्टन डेको आयटम की संपूर्ण रेंज उपलब्ध है. यहां पर उत्तम कलेक्शन भी उपलब्ध है. प्रदर्शनी में कोलकाता, नागपुर, दिल्ली, जयपुर, इंदूर, बनारस, चंडीगड, चेन्नई, सूरत कानपुर, लखनौ, और रायपुर के डिजायनर्स आए है. और कई स्टॉल लगे है. आयोजकों ने बताया कि, इस प्रदर्शनी में नई वस्तुएं देखने तथा खरीदने मिलेगी. इसमें आकर्षक फ्लॉवर्स, डेकोरेटिव पीस, सेंट, आर्ट वूडन आयटम, प्रीमियम आर्टिफॅक्टस और होम फर्निशिंग का सामान खरीदी करने का अच्छा अवसर है. यह प्रदर्शनी हॉटेल मेहेफिल में 11 से 13 मार्च तक सुबह 10 से रात 9 बजे तक प्रदर्शनी शुरु रहेगी. प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है.