अमरावतीमहाराष्ट्र

नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर का भारी प्रतिसाद

2234 मरीजों को चश्मा वितरित

* विधायक रवि राणा की उपस्थिति
चांदूरबाजार/दि.8-चांदूर बाजार में भाजपा पंचायतराज व ग्रामविकास विभाग अमरावती जिला ग्रामीण, देवकृपा बहुउद्देशीय ग्रामीण विकास संस्था यवतमाल व सियाराम फाउंडेशन की ओर से आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर को भारी प्रतिसाद मिला. शिविर में 2 हजार 234 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया. तथा 2 हजार 423 मरीजों की जांच की गई. और 145 मरीजों का शल्यक्रिया के लिए पंजीयन हुआ है. शहर के उपजिला अस्पताल में आयोजित शिविर में विधायक रवि राणा ने उपस्थिति दर्शाई. सुबह 8 बजे से शुरु शिविर शाम 5 बजे तक शुरु रहा. शिविर में जिला अस्पताल के डॉ.वासुदेव गणोरकर, डॉ.जोहेफ राजा, डॉ.पी.एम. यावले, डॉ.दीपक पवार ने सेवा दी. राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे व भाजपा नेत्री नवनीत राणा के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किए जाने की जानकारी आयोजक गोपाल तिरमारे ने दी. इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद कोरडे, मनोहर सुने, सुधीर रसे, प्रवीण तायडे,अक्षरा लहाने, डॉ राजेश उभाड, नंदकिशोर वासनकर, प्रमोदसिंह गड्रेल, अभय माथने, कुंनद यादव, नंदू मडघे, बालासाहेब सोनार, आनंद अहिर, अतुल रघुवंशी, विजय विलेकर, मीरा खडसे, विकी सोनपरोदे, महादेव काकडे, राजू तंतरपाले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button