अमरावती

मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान को भारी प्रतिसाद

तिवसा में राजेश वानखडे के आवाहन पर नागरिकों की बडी संख्या में उपस्थिति

तिवसा/दि.8- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा किए गए आवाहन के मुताबिक संपूर्ण देश में मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. तिवसा विधानसभा क्षेत्र में भी विविध स्थानोें पर भाजपा के तिवसा विधानसभा चुनाव प्रमुख राजेश वानखडे के आवाहन पर नागरिकों ने प्रतिसाद देते हुए बडी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. निवार्चन क्षेत्र में 1 सितंबर से शुरु हुए इस अभियान में अब तक यावली शहीद, देवरा, ब्राह्मणवाडा भगत, शिराला, साउर, रामा, पूर्णानगर, वाठोडा शुक्लेशर, निरुल गंगाामाई, खोलापुर, धामोरी, म्हैसपुर, खारतलेगांव, वलगांव आदि अनेक गांवों के नागरिकों ने स्वयंस्फूर्ति से इस अभियान में सहभागी होकर अपने गांव की मिट्टी कलश में जमा की.
दिल्ली में देशभर के विविध इलाकों की पवित्र मिट्टी इकट्ठा कर देश के लिए बलिदान देनेवाले सभी शहीदों के स्माणार्थ एक विशेष स्मारक की निर्मिती की जाने वाली है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन’ यह नारा देकर देशभर में सभी पवित्र स्थानों की मिट्टी इकट्ठा करने का आवाहन किया है. इसके लिए भाजपा व्दारा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में राज्यभर में यह अभियान चलाया जा रहा है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज और कर्मयोगी संत गाडगे महाराज के पावन स्पर्श से पुनित हुए तिवसा विधानसभा क्षेत्र की मिट्टी यह संतों के कर्मभूमि की मिट्टी है. ऐसी पवित्र मिट्टी को देश के राष्ट्रीय स्मृति स्थल की निर्मिती के लिए देकर इस राष्ट्रीय और देशभक्ति के पवित्र कार्य में शामिल होने का आवाहन राजेश वानखडे ने जगह-जगह यह अभियान रथ ले जाकर किया है. इस आवाहन को प्रतिसाद देते हुए नागरिकों ने उत्साह के साथ सहभागी होकर पवित्र मिट्टी इकट्ठा कर उस मिट्टी को कलश में जमा करने सहयोग किया है. इस अभियान में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा नागरिकों की बडी संख्या में उपस्थिति थी. 13 सितंबर 2023 तक यह रथ निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर मिट्ठी इकट्ठा करने वाला है. इसके लिए राजेश वानखडे के नेतृत्व में जगह-जगह मिट्टी जमा करने के लिए नागरिकों को सहभागी होने का आवाहन भी राजेश वानखडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button