अमरावती

भाजीबाजार में पहली बार आयोजित पोला उत्सव को भारी प्रतिसाद

44 बैलजोडियां हुई सहभागी

* पूर्व महापौर विलास इंगोले ने किया पूजन
अमरावती/दि.15– शहर के भाजी बाजार में गुरुवार की शाम पहली बार पोला उत्सव पर बैलजोड़ियां इकट्ठा की गई. पुरानी अमरावती के भाजी बाजार स्थित मनपा शाला क्रमांक 7 के परिसर में शाम को 44 बैलजोड़ियां इकठ्ठा की गई. जिसका नागरिकों की ओर से पूजन किया गया तारखेड़ा के ज्ञानेश्वर इंगोले परिवार ने भाजी बाजार में यह पोला उत्सव आयोजित किया. जिसे नागरिकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला. पूर्व महापौर विलास इंगोले, कृषि उपज मंडी के संचालक प्रमोद इंगोले, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, मनोज भेले समेत भाजी बाजार के नागरिकों ने पूजन किया. पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहा.

* घर आई बैलजोडियों का स्वागत
पोला उत्सव के बाद सजे-धजे सर्जा राजा की जोड़ी का घर-घर पूजन कर सालभर की उनकी मेहनत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. अधिकांश महिलाओं और नागरिकों ने घर आई बैलजोड़ी के का स्वागत किया. पोला उत्सव को लेकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस दिन अधिकांश घरों में पूरण पोली का नेवैद्यम सर्जा राजा को भेंट किया गया. पोले के दिन सर्जा राजा को आराम दिया गया. उन्हें सुबह से ही सजा-धजाकर तैयार किया गया था. जिसके बाद किसानों ने उनका पूजन किया.

Related Articles

Back to top button