अमरावती/दि.2– गांधी जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर रविवार को शहर समेत जिले के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य यंत्रणा समेत स्थानीय स्वराज्य संस्था, शासन के विविध विभाग, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने ‘एक तिथि, एक घंटा’ स्वच्छता अभियान चलाया. हजारों टन कचरा इकट्ठा करने के साथ ही इस अभियान में वृद्ध नागरिक, युवक-युवतियां, महिला-पुरुष, दिव्यांग आदि शामिल हुए थे. अनेकों ने श्रमदान कर अपना योगदान दिया.
अमरावती शहर के महापुरुषों के पुतलों समेत परिसर की स्वच्छता विधायक प्रवीण पोटे पाटिल समेत भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ेने भी स्थानीय गाडगेबाबा मंदिर परिसर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में विधायक सुलभा खोडके, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त मेघना वासनकर ने अपने हाथ में झाडू लेकर परिसर स्वच्छ किया तथा हाथ में हैंडग्लोज पहनकर कचरा उठाया. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, विधायक सुलभा खोडके ने गाडगेनगर थाने में श्रमदान भी किया. स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत 15 सितंबर से 2 अक्तूबर की कालावधि में स्वच्छता पखवाडा-स्वच्छता ही सेवा-2023 उपक्रम चलाया जा रहा है. महात्मा गांधी जयंती निमित्त 2 अक्तूबर को उत्तर जोन क्रमांक 1 के तहत ‘एक तारीख, एक घंटा’ यह स्वच्छता उपक्रम सुबह 10 से 11 बजे तक गाडगेबाबा मंदिर के पास चलाया गया. रेलवे स्टेशन के प्रबंधक महेंद्र लौहकरे के मार्गदर्शन में मॉडेल रेलवे स्टेशन की साफसफाई की गई. युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से सांसद डॉ. अनिल बोंडे समेत अंबादेवी मंदिर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अवि काले, नीलेश भेंडे, अनूप खडसे, अजय बोबडे, अंकुश मेश्राम, राहुल काले, अविनाश काले उपस्थित थे. जबकि खाकी वर्दी ने पुलिस स्टेशन और यातायात शाखा में अभियान चलाया.
* शहर भाजपा की तरफ से स्वच्छता अभियान व श्रमदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान संपूर्ण देश में चलाया जा रहा है. इस निमित्त भाजपा शहर की तरफ से विधायक तथा भाजपा के शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के नेतृत्व में ‘एक घंटा श्रमदान’ उपक्रम के तहत शहर के महापुरुषों के पुतले स्वच्छ किए गए. पश्चात माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान उपक्रम की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत बसस्थानक, रेलवे स्टेशन, चित्रा चौक, जयस्तंभ चौकर राजापेठ पुलिस स्टेशन, इर्विन चौक समेत विभिन्न चौराहों व परिसरों में श्रमदान किया गया. नागरिकों ने इस श्रमदान में सहभाग लेकर अपने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर स्वच्छ करने का आहवान विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने किया. इस अभियान में शहर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
* खाकी ने भी की स्वच्छता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती निमित्त 1 अक्तूबर को ‘ स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया गया. इस निमित्त शहर व ग्रामीण पुलिस दल के सभी पुलिस स्टेशन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में अधिकारी व जवानों की मौजूदगी में सुबह 10 बजे श्रमदान कर परिसर स्वच्छ किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सावत, प्रभारी उपअधीक्षक अर्जुन ठोसरे की उपस्थिति में अमरावती मुख्यालय में स्वच्छता की गई. इसमें पुलिस मुख्यालय, ग्रामीण अपराध शाखा, जिला विशेष शाखा, जिला यातायात शाखा, कंट्रोल रुम, वाचक शाखा, महिला कक्ष, सायबर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी व जवान तथा मंत्रालयीन कर्मचारी शामिल हुए. श्रमदान कर मुख्यालय परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विविध शाखा, जोग स्टेडियम, पुलिस क्वॉर्टर परिसर स्वच्छ किए गए. इसमें एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे, यातायात शाखा प्रमुख गोपाल उंबरकर, महिला सेल प्रमुख कान्होपात्रा बंसा शामिल हुए.