अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रो.राम मेघे कॉलेज में कार्यशाला को भारी प्रतिसाद

बार्कलेज कंपनी का सफल आयोजन

अमरावती/दि.3-विदर्भ युथ वेल्फेअर सोसायटी संचालित प्रो राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अँड मॅनेजमेंट बडनेरा में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया. संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. (डॉ.) हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी तथा संस्था के नितीन हिवसे, प्रा.डॉ पूनम चौधरी, प्रा.विनय गोहाड, पंकज देशमुख, प्रा. गजानन काले तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके तहत ट्रेनिंग विभाग की ओर से बार्कलेज कंपनी द्वारा चार दिवसीय जीवन कौशल व व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य डॉ दिनेश हरकुट, उपप्राचार्य प्रा प्रवीण खांडवे, विभाग प्रमुख डॉ प्रीती खोडके, डॉ कश्मिरा कासट, डॉ आशिष कडू, प्रा अमित मोहोड, ट्रेनिंग विभाग प्रमुख डॉ पवन देशमुख उपस्थित थे. प्रशिक्षक के रूप में बार्कलेज कंपनी की पिंकी खंडेलवाल, राधिका खेडकर, अकिला शेख व प्रज्ञा भाकरे ने काम देखा. चार दिवसीय कार्यशाला में विविध व्यक्तित्व विकास उपक्रम पर सत्र लिए गए. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए विभाग समन्वयक प्रा. लक्ष्मीकांत कालकोंडे, प्रा. विक्रम परिहार, प्रा. प्रियंका पाटील, प्रा. राधिका डहाणे, प्रा अंकित काले ने प्रयास किए. कार्यशाला को विद्यार्थियों का भारी प्रतिसाद मिला.

Related Articles

Back to top button