गहने, ऑटो मोबाइल, उपकरणों की जोरदार सेल
गुढी पाडवा और रमजान ईद से बाजार गुलजार

* रविवार को खुला रहेगा सराफा
* प्रॉपर्टी में भी अच्छी बुकिंग व खरीदारी
अमरावती/ दि. 29 – गुढी पाडवा के साथ ही रमजान ईद का त्यौहार ठीक अगले दिन आने से शहर व जिले के मार्केट में गत दो दिनों से खरीदारों की भीड उमड आयी है. सराफा से लेकर कपडा, किराना, सूखा मेवा, उपकरण, घरेलू आयटम, वाहन सभी की जोरदार ग्राहकी का दावा बाजार सूूत्रोेें ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया. उसी प्रकार एक प्रमुख प्रापर्टी ब्रोकर ने कहा कि हिन्दू नववर्ष होने से प्रापर्टी में भी अच्छी हलचल है. प्रशासन ने भी खरीदी- विक्रेताओें को सहकार्य करते हुए दोनों दिन पूरे समय कार्यालय खोल रखे हैं. जिससे बेशक सरकार को वित्त वर्ष के अंत में अच्छे राजस्व की प्राप्ति होनेवाली है. मगर लोगों को भी उतनी ही सुविधा हुई है.
* कल सराफा रहेगा शुरू
शहर के सराफा बाजार में कल रविवार के बावजूद हिन्दू नववर्ष गुढी पाडवा के मौके पर सभी दुकानें खुली रहेगी. मार्केट में अच्छी ग्राहकी होने की जानकारी प्रमुख व्यापारियों ने दी. उन्होंने बताया कि पीवर सोने की ग्राहकी अधिक है. वही चांदी में बर्तन, गहने और गिफ्ट आइटम की भारी विक्री का अंदाज है. सोने के दाम 90 हजार 500 रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी प्रति किलो 1 लाख 1 हजार 500 रूपए आज के रेट रहे.
वाहनों में अच्छा रिस्पॉन्स
30 मार्च का गुढी पाडवा ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए बूस्ट लेकर आया है. शहर के प्रमुख कार व दुपहिया डीलर ने बताया कि 1 अप्रैल से बजट के अनुसार नई दरें लागू होनेवाली है. इससे भी ऑटो सेक्टर में तुलना में अच्छी ग्राहकी इस गुढी पाडवा देखने मिल रही है. सैकडों की संख्या में फोरव्हीलर्स की डिलेवरी कल रविवार को पाडवा के मुहूर्त पर होेने जा रही है. टू व्हीलर्स भी अच्छी संख्या में बुक कराए गये हैं.
उपकरणों में ग्राहकी बढी
बाहेती एंटरप्राइजेस के निखिल बाहेती ने बताया कि फ्रीज, टीवी, ओवन, एसी और अन्य उपकरणों की अच्छी विक्री हो रही है. फ्रीज, एसी, कूलर का सीजन चरम पर हैं. अमरावती में पिछले सप्ताह भर से रोज 100 एसी और फ्रीज की विक्री का अनुमान जानकारों ने व्यक्त किया. इसमें देहातों के आंकडे शामिल नहीं है. अधिकांश डीलर्स कल पाडवा पर शोरूम शुरू रखेंगे. उल्लेखनीय है कि अनेक डीलर्स ने ऑफर्स भी घोषित किए हैं.
प्रॉपर्टी मार्केट में थोडा बूम
शहर के प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ने बताया कि वैसे तो ज्यादा डिमांड नहीं थी. किंतु कुछ एरिया में बिल्डर्स के गुढी पाडवा ऑफर्स से डिमांड दिखाई पड रही है. वित्त वर्ष समाप्त होने से कई सौदे पंजीकृत होने की संभावना है. दो दिनों में सैकडों सौदे होने की उम्मीद प्रमुख ब्रोकर ने व्यक्त की.