10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पोदार की भारी सफलता
शत प्रतिशत परिणाम के साथ 48 विद्यार्थी गुणवत्ता श्रेणी में
अमरावती/दि.4 – सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्थानीय इंटरनैशनल स्कूल का 10वीं का नतीजा सर्वोत्कृष्ट 100 फीसदी आया है. शाला के 48 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए है. 107 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये तथा 168 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्याथियों में क्षितिज वसुले 98.2, रिया पाटील 98, अनघा चौधरी 98, पार्थ उंडे 97.6, अपूर्वा रुपनारायण 97.6, श्रावणी धवने 97.2, सृष्टि ठाकरे 96.8, चिरायु साकरकर 96.8, दिशा लेंडे 96.8, अंशिका मालवीय 96.6, तनिष्का गुल्हाने 96.6, आदित्य निमजे 96, प्रणव सिंग गहेरवार 95.8, प्रज्वल साबले 95.2, आस्था तायडे 95, रोहित देशमुख 94.4, श्रुति शेंडे 94.4, जयनम कामानी 94.4, निशाद चोरे 94.4, विधि गोंड 94.2, श्रुतिका ठवले 94.2, हृदया दांडे 94, समिक्षा भाकरे 93.8, सार्था बंड 93.8, हर्षदा वैद्य 93.6, वैदेही चाकुले 92.8, श्रृतायु देशमुख 92.6, अनुजा दीवान 92.4, अर्थव सिंग 92.4, नेहा सिंग 92.2, सानिका चवणे 92, दिशा हांडे 91.8, तनिष राठी 91.8, पीयूष पांडे 91.8, मनसी गावंडे 91.6, भूमिका सिन्हा 91.6, प्रियंका जयसिंघानी 91.2, निखिल पाटणकर 90.8, जान्हवी राठी 90.6, इशान कुर्हेकर 90.4, ईशा हरने 90.2, निखिल चौधरी 90.2, संस्कार ढोपरे 90.2, ऋतुजा कुरवाडे 90.2, शिवम यादव 90.2 तथा क्षितिज माहुरकर 89.6 आदि का समावेश है. इन सभी विद्यार्थियों की सफलता पर अभिभावकों ने प्राचार्य सुधीर महाजन, उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे, मीनाक्षी मिश्रा, शक्ति स्वरुप गुप्ता, एडमिन मैनेजर भूषण पथे तथा पोदार के सभी कमर्चारियों को शुभकामनाएं दी है.