अमरावती

समाजकार्य महाविद्यालय में एचआयव्ही मार्गदर्शन कार्यशाला संपन्न

अमरावती/दि.२२– विदर्भ युथ वेल्फेेअर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित समाजकार्य महाविद्यालय बडनेरा,में आज, २२ दिसंबर को दोपहर १ बजे राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा अयोजित एचआयव्ही/ एड्स मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य डॉ. टी. एस. राठोड उपस्थित थे. प्रमुख मार्गदर्शक अजय साखरे उपस्थित थे.
एचआयव्ही /एड्स कैसे होता है उसके क्या कारण है. यह बीमारी न हो इसके लिए कौन से उपाय किए जाए और उपचार संबंध में मार्गदर्शन दिए.
इस कार्यक्रम में प्रा. शिवाजी तुप्पेकर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी व महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना इंगोले उपस्थित थी. इसके अलावा प्रा. डॉ. विशाल गजभिये, युवराज खोडस्कर, डॉ. अनिता पाटिल और शिक्षकेत्तर कर्मचारी अनिल मोरे, हरिदास यावलकर आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मयूरी गिरी, आयुष शेेटे, प्राची इंगोले, राधिका इंगले, वृषाली हेेले, गायत्री घुरडेे, तृप्ती धनंदर, वैष्णवी पाली, रीना ओवाले, प्रतीक्षा गाडेेकर आदि ने परिश्रम किए. उपस्थित सभी मान्यवरों का आभार डॉ. राजकुमार दासरवाड ने माना.

Related Articles

Back to top button