अमरावती

इन्सानी खिदमत ही सबसे बड़ी खिदमत होती हैं : अ.हमीद

रौशन धर्मकांटा में कामगार दिवस मनाया

अमरावती/दि. २-महाराष्ट्र कामगार दिवस के अवसर पर दानदाता एवं समाजसेवी रौशन स्टोन क्रेशर के संचालक हाजी अब्दुल हमीद की संकल्पना से वलगांव रोड रौशन धर्मकांटा ट्रक टर्मिनल पार्किंग परिसर स्थित मस्जिद में कामगारों के लिए ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. हाजी अब्दुल हमीद ने कहा कि इन्सानी खिदमत ही सबसे बड़ी खिदमत होती हैं, हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता में ही सभी की भलाई व विकास है, जो देश की तरक्की के लिए बेहद जरूरी है. इस कार्यक्रम में हाजी अब्दुल हमीद के हाथों सभी कामगारों का पुष्पगुच्छ व शाल देकर सत्कार- सम्मान किया गया. इनमें ट्रक पार्किंग मैनेजर मुनव्वर खान, धर्मपाल गुडधे,विनोद आठवले,बबलू राऊत, शाकिर खान, सैयद भाई सहित अन्य का समावेश है. इस ईद मिलन समारोह में सभी ने लजीज व्यंजन शीर खुरमा व नाश्ते का स्वाद चखा. इस समय डा. जायेद नय्यर, बबलू खान, सैयद यासीन, अल्ताफ खान, मोहम्मद इशाक, सलमान खान, समद खान, जुनेद खान, नासिर खान, अख्तर हुसैन उपस्थित थे.

 

Back to top button