अमरावतीमहाराष्ट्र
बिहाली स्वास्थ्य उपकेंद्र में मानव विकास आरोग्य शिविर
गर्भवती माताओं की जांच व कुपोषित बालकों पर किया उपचार
बिहाली/दि.5– मेलघाट स्थित सलोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतगर्त आनेवाले बिहाली स्वास्थ्य उपकेंद्र मेें मानव विकास आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. पवार व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सोंद्रे मैडम ने जांच की. शिविर में 33 गर्भवती माता, 15 स्तंदा माता, कुपोषित 13 बालक व 42 अन्य मरीजों की भी जांवच की गई. वहीं 0 से 5 वर्ष के बालको के स्वास्थ्य की भी जांच की गई.
इसके अलावा मध्यम व तीव्र कुपोषित बालकों पर औषधोपचार किया गया. शिविर को सफल बनाने बिहाली स्वास्थ्य उपकेंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. गजानन खरपास, स्वास्थ्य सेवक अनिल सुरत्ने, स्वास्थ्य सेविका बालाधरे, आशा सेविका प्रेमिका उके, वासंती बेलसरे, रूपाली भूसुम, रूख्मी अथोटे ने प्रयास किए.