नागपुर अधिवेशन के पहले दिन मानव श्रृंखला आंदोलन
विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी
अमरावती /दि.16– महाराष्ट्र राज्य सरकार वापस जाओ राज्य सरकार का निषेध व्यक्त करने के लिए नागपुर विधानसभा के अधिवेशन के पहले दिन नागपुर के गांधी पुतला वैरॉयटी चौक यहां विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व्दारा मानवीय श्रृंखला आंदोलन किया जाएगा ऐसी जानकारी विदर्भ राज्य समिति व्दारा मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. प्रेस वार्ता में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की कार्यकारिणी की बैठक नागपुर में ली गई थी.
बैठक में महाराष्ट्र सरकार वापस जाओ आंदोलन नागपुर में आयोजित 28 फरवरी को बजट अधिवेशन के पहले दिन किए जाने का निर्णय लिया गया था. विदर्भ की सभी तहसील के किसान, व्यापारी, युवक, विद्यार्थी, महिलाओं से आंदोलन में सहभाग लेने का आवाहन विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व्दारा किया गया. प्रेस वार्ता में एड. वामनराव चटप, राजेंद्र आगरकर, रंजना मामर्डे, दिगंबर चुनडे, रियाज खान, प्रकाश लढ्ढा, दीपक कथे, भाऊराव वानखडे, अशोक हांडे, दिलीप भोयर, सरला सपकाल, डॉ. विजय कुबडे, विनायक इंगोले, सतीश प्रेमलवार, दिनेश धवस, माधवराव गांवडे, सुनील साबले, अरुण साकोरे उपस्थित थे.