अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा जुनीवस्ती में मिला मनुष्य का कंकाल

अमरावती /दि. 31– बडनेरा शहर के जुनीवस्ती के बारीपुरा के पास पवार वाडी संकुल में रविवार को सुबह मनुष्य का कंकाल बरामद हुआ. इस बाबत जानकारी मिलते ही बडनेरा थाने के निरीक्षक सुनील सोलंके अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे.
बडनेरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर कंकाल परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. संकुल परिसर में नाली निर्माण का काम शुरु है. इसके लिए ट्रक से कन्हान रेती डाली गई है. पानी के प्रवाह में आया हुआ यह कंकाल रेती में दबा रहने का अनुमान पुलिस ने व्यक्त किया है. यह कंकाल पुरुष का है अथवा महिला का और मृत्यु किस वजह से हुई, इस बाबत जांच करने के लिए जिला अस्पताल में परिक्षण के बाद उसे फॉरेन्सिक लैब में भेजा जाएगा.

* निर्माणस्थल पर मिला कंकाल
नाले के निर्माण के पास मनुष्य का कंकाल मिला है. यह कंकाल फॉरेन्सिक लैब में जांच के लिए भेजा जानेवाला है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.
– सुनील सोलंके, पुलिस निरीक्षक, बडनेरा.

 

Back to top button