शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख के 126 वी जयंती निमित्त विनम्र अभिवादन

चांदुर बाजार/दि. 27– स्व. नारायणराव अमृतराव देशमुख कला-वाणिज्य महाविद्यालय चांदुर बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से भारत के पहले कृषि मंत्री डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख की 126 वी जयंती निमित्त प्राचार्य डॉ. वनिता चोरे के हाथों पर प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया गया.
इस कार्यक्रम के अवसर पर अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ. विनय वसूल ने भाऊसाहेब के जीवनचरित्र पर प्रकाश डाला. भाऊसाहेब ने सभी को शिक्षा मिलने के लिए विदर्भ में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था स्थापित की. भाऊसाहेब एक प्रेरक व्यक्ति थे. उन्होंने समाज में सकारात्मक परिवर्तन किया, ऐसा डॉ. विनय वसूल ने कहा. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. वनिता चोरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल वैद्य, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना वैद्य तथा महाविद्यालय के प्रा. डॉ. राऊत, प्रा. डॉ. खडसे, प्रा. डॉ. पडोले, प्रा. डॉ. चवरे, जानराव अडालके, प्रकाश निंभोरकर तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.