अमरावतीमहाराष्ट्र
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को विनम्र अभिवादन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-106.jpg?x10455)
दर्यापुर/दि.12-भाजपा कार्यालय दर्यापुर में भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन किया गया. इस समय आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जेष्ठ मार्गदर्शक दादाराव खरड ने की. कार्यक्रम दौरान तहसील अध्यक्ष मदनपाटील बायस्कर ने मार्गदर्शन किया तथा रवींद्र ढोकणे ने भाजपा सदस्य अभियान घर-घर चलाने का आह्वान सभी से किया. उपस्थितों का आभार विलास धांडे ने माना. कार्यक्रम में ज्ञानेश्वरराव पाथरे गुरुजी, रवींद्र राजपूत, मनोहरराव मलीये, भाग्यश्री राजपूत, चंदा कातडे, आरती वाभले, गोपाल बायस्कर, सतीश पतींगे, अनिल बुधलकर, प्रकाश गोंचर, सुरेश वाभले, बजरंग पेंढारकर, अरुण ढोकणे आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.