अमरावतीमहाराष्ट्र

दापोरी ग्राम पंचायत में महामानव को विनम्र अभिवादन

मोर्शी/दि.7-भारतीय संविधान के रचियता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत दापोरी में अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरपंच संगीता ठाकरे, उपसरपंच प्रभाकर तायवाडे, ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके, सचिव वी.आर.राउत, विलास वालके, अमरदीप तायडे, गोविंद अढाउ की उपस्थिति में डॉ. बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया गया. कार्यक्रम दौरान रुपेश वालके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, देश की पावन भूमि पर कई महापुरुषों ने जन्म लिया और उन सभी महापुरुषों का आदर्श मार्गदर्शक और दिशादर्शक रहा है. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने भी वंचितों और शोषित वर्ग को न्याय दिलवाया. उनके विचार आज भी सभी के लिए प्रेरक है. कार्यक्रम का संचालन वी.आर. राउत ने किया. आभार अमरदीप तायडे ने माना.

Back to top button