गिरीजन विद्यालय में महामानव को विनम्र अभिवादन
चिखलदरा/दि.11-चिखलदरा के गिरीजन विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र अभिवादन किया गया. इस समय दानदाताओं की ओर से विद्यालय को संविधान के प्रतियां मान्यवरों की उपस्थिति में दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं ज्येष्ठ पत्रकार मोहम्मद अशरफ भाई ने की. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में समाजसेवी पंजाबराव नाईक, पूर्व उपनगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर, पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा, मुख्याध्यापक मोहन चव्हाण, नारायण येवले, शिक्षा विस्तार अधिकारी अलका बोंडे, कृष्णकला चुनडे, विषय तज्ञ श्रीकृष्ण लुटे, आनंदराव वानखडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. उपस्थिति मान्यवरों ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए. इस समय आनंदराव वानखडे की ओर से स्कूल के वाचनालय को भारतीय संविधान की 25 प्रतियां प्रदान की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक अजय सोलंके, सुनील चव्हाण, श्रीकांत वानखडे, गणेश दांडगे, तुषार चरोडे, हेमंत बक्षी ने प्रयास किए. संचालन माधुरी तायडे ने किया. आभार गणेश दांडगे ने माना. इस समय शिक्षकेतर कर्मचारी संजय अवघड, नंदकिशोर मरुडकर व किरण वर्मा ने भी कार्यक्रम हेतु सहयोग किया.