अमरावतीमहाराष्ट्र
प्रबोधन प्राथमिक शाला में गाडगे बाबा को विनम्र अभिवादन
दर्यापुर/दि.23-यहां के प्रबोधन प्राथमिक शाला में राष्ट्रसंत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा 1 ली से 4 थी के विद्यार्थियों ने गाडगे बाबा की जीवन पर भाषण देकर ईश्वर को मनुष्य में खोजें, यह संदेश दिया. अमरजीत संतोष कोल्हे व वंश धुर्वे इन छात्रों ने गाडगे बाबा की वेशभूषा परिधान कर कीर्तन प्रस्तुत किया तथा बाबा के विचार सभी के समक्ष रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका करूणा इंगले ने की. संचालन स्पंदन टेकाडे ने किया. आभार सृष्टी गवली ने माना. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अंबिका कोल्हे, वरिष्ठ अध्यापिका सुसतकर, जाधव, मनीष आगाशे, विशाल आगाशे, राम जऊलकार, शामल आगलावे, शुभांगी लानोले, उपासी कलसकर, किरण बर्डेकर, सुनीता सवाईकर आदि उपस्थित थे.