अमरावती

हास्य व्यंग कवि मधुप पांडे का निधन

परतवाडा/ दि. 16– हास्य व्यंग सम्राट, साहित्यकार, कुशल मंच संचालक मधुप पांडे का शुक्रवार को बीमारी के चलते नागपुर में देवतले ले- आउट स्थित निवास पर निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार शाम 5 बजे निवासस्थान से निकाली गई और अंबाझरी मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया.

जन्मस्थली परतवाडा से था गहरा लगाव-
स्व. मधुप पांडे का परतवाडा शहर में जन्म हुआ था. यहां की मिट्टी मेें पले- बढे स्व. मधुप पांडे का निधन की खबर जैसे ही शहर में आयी उनके मित्र परिवार में शोक की लहर छा गई. उल्लेखनीय है कि स्व. मधुप पांडे ने साहित्य क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी. देशभर में उनकी ख्याति थी.

इतने महान साहित्यकार होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी जन्मभूमि से संबंध बनाए रखा. उनका यहां खासा मित्र परिवार है. उन्हें साहित्यश्री, हास्यरत्न हाथरसी पुरस्कार , महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, हिंदी सेवी सम्मान, विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन, सर्वोच्च साहित्य सम्मान सहित अनेकों पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. वे प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन के सहसंयोजक, चतुर्थ विश्व हिंदी सम्मेलन मारिशस में भारत के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल के सम्मानित सदस्य भी रह चुके है. उनके असमय निधन से साहित्य क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है.

Back to top button