* मनपा के उपक्रम को शहरवासियों का प्रतिसाद
अमरावती/दि.18– यहां वहां पडी और घर परिसर में दिखाई देती खंडित और अपूजित मूर्तियों, प्रतिमाओं का आज सबेरे 7 बजे छत्री तालाब परिसर में विसर्जन किया गया. मनपा के आवाहन पर सैकडों शहरवासी भी पहुंचे थे. लोगों ने संकलित मूर्तियों को सम्मान से विसर्जित किया.
* पहुंचे आयुक्त पवार
मनपा आयुक्त, प्रशासक देवीदास पवार और उनके अधीनस्थ दर्जनों अधिकारी भी मूर्ति विसर्जन के लिए सुबह-सबेरे छत्री तालाब पहुंच गये थे. अधिकारियों ने मानव चेन बनाकर सैकडों मूर्तियां प्रवाहित और विसर्जित की. लोगों ने भगवान के प्रति अपनी निष्ठा और श्रद्धा को यथावत रखते हुए संकलित मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया. मनपा के कर्मचारियों का योगदान था ही. सैकडों लोग भी पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि, आयुक्त पवार के आवाहन पर जागरुक नागरिकों ने बडी संख्या में यहां वहां फेंकी गई, बाग-बगीचों और पेडों के नीचे रखी गई मूर्तियां संकलित की. प्रत्येक झोन से मूर्तियों का संकलन करने पश्चात शनिवार सुबह 11 बजे तक मूर्तियों का विसर्जन किया गया.