अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में सैकडों ने दी गिरफ्तारियां

भारत मुक्ति मोर्चा का देशव्यापी जेल भरो

* लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु
* ईवीएम मशीन हटाओ का भी नारा
अमरावती/दि.9-भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा एवं परिवर्तन मोर्चा महाराष्ट्र अंतर्गत अमरावती जिला यूनिट ने आज जेल भरो आंदोलन करते हुए गिरफ्तारियां दी. मोर्चा के नेता बाबा मोहोड, प्रा. विवेक कडू, सुनील डहाके, सहदेव पंचभाई ने दावा किया कि सैकडों की संख्या में लोग जेल भरो आंदोलन में सहभागी हुए.
राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेकर लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों की रक्षार्थ आगे आने वालों में भारत भोरखडे नलिनी कटक तलवारे, लीना सोमकुंअर, सुधाकर टोकसे, दुर्योधन सोमकुंवर, दामोदर खडसे, मिलिंद मेश्राम, काशीराम वानखडे, रमेश बेंडे, अरूण बंड, विठ्ठल उमाले, राजेश हिवराले, डॉ. पंचशीला मोहोड, प्रमिला खंडारे, रमेश मेश्राम, रंगराव नागदिवे, बालासाहब कडू, नितिन मेश्राम, सावन वाकोडे, डी. आर. बोरकर, विशाल करूले, प्रदीप नागदिवे, अनिल मेश्राम, सतीश तायडे, सुधाकर वाघमारे, राजकुमार वानखडे, शाश्वत कडू, शुभम घरडे आदि अनेक का समावेश रहा. . उन्होंने बताया कि, देश में 500 जिलों में यह आंदोलन किया गया.
भारत मुक्ति मोर्चा ने ईवीएम हटाने की मांग करते हुए कहा कि, ईवीएम मशीन ही आज की मनुस्मृति है. मशीन की वजह से मूल निवासी बहुजन समाज का वोट अधिकार शून्य हो गया है. मोर्चा ने कहा कि, आरएसएस की विचारधारा जहरीली फैक्टरी है. मोर्चा ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहब आंबेडकर को लेकर दिए बयान का विरोध करते हुए इस्तीफे के लिए जेल भरो आंदोलन किए जाने की जानकारी दी. उसी प्रकार वक्फ संशोधन विधेयक के भी विरोध में यह आंदोलन होने का दावा किया.

Back to top button