अमरावती

रतनगंज परिसर में चावल से भरे सैकडों कट्टे मिले

अवैध अनाज गोदाम पर पुलिस का छापा

अमरावती/दि.6 – शासकीय अनाज की अवैध कालाबाजारी का मामला जिले भर में जोर शोर से चल रहा है. आयुक्तालय परिसर में आने वाले रतनगंज क्षेत्र में बगैर लाईसेंस के गोदाम में चावल की खरीदी, बिक्री का सिलसिला चल रहा था. मंगलवार की देर शाम नागपुरी गेट पुलिस ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. यहां से सैकडों कट्टे चावल बरामद किये गये.
मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने अवैध अनाज तस्करी का भंडाफोड किया था. इस दौरान तकरीबन 15 लाख रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया था. अवैध रुप से अनाज की कालाबाजारी जिले के ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि अमरावती शहर में भी धडल्ले से चल रही है. गुप्त सूचना के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने जब रतनगंज परिसर में छापा मारा तो, यहां पर चावल तस्करी का मामला सामने आया. गोदाम से माल निकालकर दो छोटे वाहनों में रखने की प्रक्रिया चल रही थी. गोदाम के मालिक सागर साहू ने पूछताछ में बताया कि यह माल छत्तिसगढ के राजनांदगांव से खरीदकर लाया गया है. यह माल वह अमरावती और आसपास के छोटे ग्रामीण इलाकों में बेचते है. इस समय उन्होंने पुलिस को कच्चा बिल भी थमाया. जबकि संबंधित गोदाम का किसी भी तरह का लाईसेंस नहीं था. थानेदार पुंडलिक मेश्राम ने इसकी जानकारी अनाज आपूर्ति विभाग को दी. तहसील निरीक्षण अधिकारी गोपाल कडू व डी.एस.जाधव मौके पर पहुंचे, लेकिन आपूर्ति विभाग के अधिकारी पुलिस को सहयोग करे बगैर वहां से निकल गए. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरु रखी है.

Related Articles

Back to top button