अमरावती

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से सैकडों बुकियों को करोडों का झटका

अमरावती/दि.17– अपनी घातक गेंदबाजी से मोहम्मद शमी ने केवल न्यूझीलैंड की क्रिकेट टीम की ही नहीं, बल्कि सैकडों बुकियों की भी कमर तोड दी है. आईसीसी वन डे विश्वकप के बुधवार को हुए सेमिफाइनल मैच में कई बुकियों को करोडों रुपए का नुकसान हुआ है. भारतीय टीम ने एक ओर तो रनों की बारिश करते हुए सेमिफाइनल जीत लिया. वहीं दूसरी ओर नौसिखिए बुकियों की जेब फट गई.
लक्ष्मीपूजन वाले दिन रविवार को भारत विरुद्ध नीदरलैंड के बीच मैच हुई. यह मैच भारतीय टीम जीतेगी, यह बात सभी को पता थी. यानि भारत की जीत पर ही सटोरियों द्वारा रकम लगाए जाना तय था. जिसके चलते कई बुकियों ने अपनी दुकानदारी बंद रखी थी तथा रविवार, सोमवार व मंगलवार ऐसे तीन दिनों तक बुकियों के शटर डाउन थे.

करोडों रुपए की कमाई के बाद बुकियों ने बडे धूम धडाके के साथ लक्ष्मीपूजन किया और बुधवार को नये उत्साह के साथ अपनी दुकानदारी खोली. जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाना था. मैचे शुरु होते समय सट्टा बाजार में ओपनिंग रेट 39-41 था. जो थोडी ही देर बाद 36-38 पर आ गया. वहीं जब भारतीय टीम ने 397 रनों का पहाड खडा कर दिया, तो बुकियों की जेब पर अच्छा खासा भार महसूस होने लगा तथा विराट कोहली व श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया कि, बुकियों की जेब कटने वाली है. ऐसे में बुकियों ने अलग-अलग तरह के दांव चलते हुए सट्टेबाजों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को ही नहीं, बल्कि बुकियों को भी ढेर कर दिया. ढेर होने वाले बुकियों में नये-नये बुकियों की संख्या अधिक रहने की जानकारी है.

* उधर हिसाब चुकता, इधर उधार चढा
इससे पहले वर्ष 2019 के वर्ल्डकप में सेमिफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराते हुए वर्ल्डकप से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं इस बार वर्ल्डकप के सेमिफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चारो खाने चित करते हुए अपना पुराना हिसाब किताब चुकता कर दिया है. परंतु भले ही वर्ल्डकप में क्रिकेट का हिसाब बराबर हुआ है. लेकिन क्रिकेट सट्टा बाजार में सैकडों करोडों रुपए की लगवाडी व खायवाली का हिसाब किताब बकाया हो गया है. जिसे फाइनल मैच के बाद फाइनल किया जाएगा.

* अब वर्ल्डकप के दावेदार पर लगने वाले दांव पर ध्यान
वर्ल्डकप हेतु अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार में ‘मेन इन ब्ल्यू’ यानि भारतीय टीम के लिए 90 पैसे का सर्वाधिक भाव चल रहा था. परंतु वर्ल्डकप टूर्नामेंट में एक के बाद एक सभी मैचों को जीतकर भारतीय टीम ने सट्टा बाजार के समीकरणों को गडबडा दिया और बुधवार को हुए सेमीफाइनल के बाद भारतीय टीम विश्वकप के प्रबल दांवेदार के तौर पर आगे आयी है. उधर गत रोज हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षीण अफ्रिका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अब आगामी 19 नवंबर को अहमदाबाद मेें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. चूंकि दोनों ही टीमें बेहद मजबूत है और दोनों को ही वर्ल्डकप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, दोनों में से कौनसी टीम अंतिम बाजी को अपने नाम करती है. साथ ही सट्टा बाजार का रुझान किस टीम की ओर ज्यादा रहता है.

Back to top button