अमरावती

आंखों की जांच कर सैकड़ों शिविरार्थियों ने उठाया लाभ

मंगलजी भाई पोपट नेत्रालय का सराहनीय कार्य

अमरावती/दि.12– स्व. रामरतन चांडक रिसर्च सेंटर खापर्डे बगीचा स्थित हरिना फाउंडेशन द्वारा संचालित मंगलजीभाई पोपट नेत्रालय में १ से अप्रैल २०२२ से ३१ मार्च २०२३ तक करीब १८८१ जरूरतमंद मरीजों ने आंखों की जांच करवा कर लाभ प्राप्त किया है. नेत्रालय में अल्प शुल्क पर कंप्यूटर द्वारा नेत्र की जांच होती है और अल्प दरों में ही मोतिया बिंदु के ऑपरेशन करवाए जाते हैं. गौरतलब है कि हरीना फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में, शिविर कैंप का आयोजन कर संबंधित आंखो के विकारों की जांच की जाती है। तथा निम्न शुल्क में चश्मा वितरण किया जाता है। शिविर के माध्यम से बुजुर्ग, युवा, तथा बच्चों को इसका लाभ पहुंचाया जाता है. नेत्रालय के लिए वार्षिक आर्थिक दाता जयराज बजाज, हारुन भाई साकुर, चंद्र कुमार जाजोदिया है. नेत्रालय में डॉ. दिनेश नंदानी अपनी सेवाएं देते हैं. नेत्रदान के प्रति जन जागृति की जाती है. इस नेक कार्य में लाखों व्यक्तियों ने अब तक नेत्रदान का संकल्प ले रखा है. जिसमें मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले नेत्र दाताओं की महानताओं के कारण कई अधंत्व व्यक्तियों की दुनिया रोशन हो रही है. मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले परिवारों को हरीना द्वारा संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी जाती हैं तथा कृतज्ञता पत्र भेंट करते हुए, परिवार को सम्मानित किया जाता है. हरिना द्वारा आयोजित सभाओं में परिवार वालों को सम्मान सहित आमंत्रित कर बार-बार उनका सम्मान किया जाता है. १० जून नेत्रदान दिवस के उपलक्ष्य में अमरावती शहर में, बड़े पैमाने पर जन जागृति की जाती है. जिसमें आसपास के असंख्य ग्रामीण क्षेत्र के संकल्प कर्ता शामिल रहते हैं. हरिना के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट ने बताया कि, आने वाले समय में मंगलजी भाई पोपट नेत्रालय में यथोचित सुविधा मरीजों को मुहैया करवाई जाएंगी, ताकि मरीजों को भरपूर सहयोग प्राप्त हो सके व परेशानी का सामना न करना पड़े. इस मानवीय सेवा में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की सहायता हेतु अपने जन्मदिन, विवाहवर्षगांठ या अन्य किसी भी अनुष्ठान पर कम से कम एक नेत्र रुग्ण के ऑपरेशन का खर्चा वहन करके सहयोग करने की करबद्ध प्रार्थना हरिना की ओर से की गई है. साथ ही नेत्रदान, देहदान,अवयवदान हेतु किसी भी समय संपर्क कर सकते है साथ ही हरिना परिवार में जिन्हें मानव सेवा भाव से जुडकर सेवा कार्य करना चाहते है वे सचिव राजेन्द वर्मा से ९१३०९९०५३३९ इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का आह्वान हरिना की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button