अमरावती

सैकडों नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

अमरावती/ दि.8 – लोकनेता भैयासाहब ठाकुर व गोदावरी मारोतराव वानखडे की स्मृति में विधायक यशोमती ठाकुर मित्रमंडल, छत्रपति संगठना व एक्झॉन अस्पताल व्दारा संयुक्त रुप से तिवसा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था.
‘बीमारी से पहले इलाज’ इस संकल्पना को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था. इसके लिए अमरावती के डॅक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की जरुरत के अनुसार मुफ्त दवा, इलाज किया. इसमें मधुमेह जांच, रक्तदाब, इसीजी, बोन मैरो डेन्सिटी, चर्मरोग, हृदयरोग आदि की जांच कर तज्ञों की सलाह दी गई. इसके लिए डॉ. हेमंत गुढे, डॉ. सप्तेश शिरभाते, डॉ. वैशाली नन्नावरे, डॉ. सुधीर धांडे, डॉ. भूषण ठाकरे, डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. अनंत कोरे, डॉ. शशांक चिटमुलवार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस समय नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, उपाध्यक्ष प्रिया विघ्ने, पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सतिश पारधी, दिलीप कालबांडे, अमर वानखडे, मंगला वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button