अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में उमडे सैंकडो भक्तगण

रंगारी गली के जगदीश मंदिर से धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

* बारिश के बावजूद हजारो भक्तगण भगवान जगन्नाथ का रथ खिंचने हुए शामिल
* आगामी 10 दिनों तक विभिन्न आयोजन
* सुबह राठीनगर के इस्कॉन मंदिर से भी निकाली गई शोभायात्रा
अमरावती/दि.8– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखो भक्तो के आराध्य दैवत भगवान जगन्नाथ के भव्य उत्सव व शोभायात्रा का अंबानगरी में रंगारी गली स्थित जगदीश मंदिर से इस बार पुष्कर्णा फाउंडेशन की तरफ से आयोजन किया गया. इस भव्य रथयात्रा में हजारो भक्तगण शामिल हुए. पिछले 125 वर्ष से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बडे ही धूमधाम के साथ इस महानगर में निकाली जा रही है. इस रजत शताब्दी महोत्सव के अवसर पर इस बार पुष्कर्णा फाउंडेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा. यह शोभायात्रा रंगारी गली के जगदीश मंदिर से आरंभ होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई मालवीय चौक स्थित आचार्य निवास जनकपुरी में समाप्त हुई. जहां आगामी 10 दिनों तक भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा विराजमान रहेंगी और भक्तगण दर्शन का लाभ ले सकेंगे. साथ ही इन 10 दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा.
आषाढ शुल्क द्वितीया रविवार 7 जुलाई को हजारो भक्त भगवान जगन्नाथ का रथ खिंचने के लिए पहुंचे. स्थानीय जगन्नाथ रथयात्रा समिति की ओर से रंगारी गल्ली स्थित जगदीश मंदिर से शाम 5 बजे रथयात्रा निकाली गई. जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष प्रा. डॉ. महेंद्र छांगाणी, सचिव संजय छांगाणी, उपाध्यक्ष ललित छांगाणी, कोषाध्यक्ष दिनेश व्यास आदि ने विधिवत पूजन कर भगवान की रथयात्रा को जनकपुरी के लिए रवाना किया. उपाध्यक्ष ललित छांगाणी रथ के सारथी बने. रथयात्रा के अग्रभाग में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण किया था. इस वर्ष यह जगन्नाथ रथयात्रा का रजत शताब्दी महोत्सव वर्ष है. रजत शताब्दी वर्ष निमित्त इस वर्ष 10 दिनों तक विविध धार्मिक आयोजन होने जा रहे है. जगदीश मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा सक्करसाथ, जवाहर गेट, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक से मालवीय चौक स्थित आचार्य निवास यानी जनकपुरी पर पहुंची. इससे पूर्व जयस्तंभ चौक पहुंचने पर भगवान जगन्नाथ का समाज सेवक नानकराम नेभनानी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, सुशील साहू आदि ने पूजन कर स्वागत किया. गाजे-बाजे से रथयात्रा जनकपुरी पहुंचने के पश्चात भगवान जगन्नाथ का पूजन कर आरती हुई. पश्चात भगवान को अपने स्थान पर विराजित किया गया. पश्चात भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया.
जगन्नाथ रथयात्रा समिति के सचिव संजय छांगाणी ने बताया कि, शताब्दी वर्ष निमित्त रथयात्रा अविस्मरणीय रुप से निकाली गई. शाम लगभग 7 बजे शोभायात्रा पहुंचने के पश्चात आरती व प्रसाद का वितरण किया गया. रथयात्रा में जवाहर व्यास, आशीष व्यास, मुकेश छांगाणी, राजकुमार लढ्ढा, जगदीश साहू, प्रा. महेंद्र छांगाणी, शशि व्यास, प्रमोद पुरोहित, अनिल पुरोहित, नटवर चुडासमा, दर्शन परिहार, अनिल जोशी, हेमंत आचार्य, दिनेश व्यास, प्रा. जुगल व्यास, दर्शन पणिया, किरण छांगाणी, हेमंत आचार्य, एड. लक्ष्मीकांत पुरोहित, विशाल छांगाणी, कपिल छांगाणी, भूमित्र आचार्य, लता आचार्य, पद्मा आचार्य, प्रीति पुरोहित, सरोज छांगाणी, सुनीता व्यास, अंजली छांगाणी, मोनिका छांगाणी, शोभा कल्ला, स्वीटी व्यास, स्वाति छांगाणी, श्वेता छांगाणी, हर्षा व्यास, रुचिका पणिया आदि ने हिस्सा लिया था.
रंगारी गली स्थित मंदिर से जैसे ही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली, बारिश चरम पर पहुंच गई थी. बावजूद इसके भक्तों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई. जयकारे से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. कई प्रतिष्ठान तथा घरों के सामने भगवान जगन्नाथ का पूजन किया गया. इस अवसर पर भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया गया था. इस वर्ष अपने रजत शताब्दी वर्ष को बेहद सुंदर तथा आकर्षक व नियोजनबद्ध ढंग से मनाने के लिए श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति ने एक समिति का गठन किया है. समिति में अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रा. डॉ. महेंद्र छांगाणी निभा रहे है. भगवान जगन्नाथ की रजत शताब्दी महोत्सव की रथयात्रा देखने लायक थी. बारिश रहने के बावजूद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दिया. हरे रामा हरे कृष्णा के जयघोष से अंबानगरी गूंज उठी था. इसी तरह राठीनगर स्थित इस्कॉन मंदिर से भी सुबह 11.30 बजे भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सैंकडो भक्तगण शामिल हुए थे.

 

 

Related Articles

Back to top button