* राजस्थान में करेंगे दस धार्मिक स्थलों की यात्रा
अमरावती/दि. 24– श्री श्याम लखदातार परिवार के अध्यक्ष संजोग तायवाडे और मार्गदर्शक निखील मंत्री विशाल गुप्ता, दीपक साहू सम्राट, अंकेश खुरखुरिया, विजय अग्रवाल, मुकेश छांगानी, सतीश श्रीवास, अश्विन ठाकुर, मिलन बानपुरे, सुधीर सरवैया, के सहयोग और नेतृत्व में आज सवेरे विदर्भ स्तरीय खाटू धाम यात्रा पर सैकडों श्रध्दालुओें ने उत्साह से प्रयाण किया. यह जत्था राजस्थान में केडसती माता मंदिर, सूरज गड, झुनझुनू, सालासर, जीणमाता, महालक्ष्मी मंदिरों के दर्शन पश्चात खाटू धाम पहुंचेगी और लौटते समय उज्जैन महाकाल के भी दर्शन किए जाएगें. 27 दिसंबर को तोरण व्दार से भव्य निशान यात्रा रखी गयी है. श्याम बाबा के दर्शन पश्चात भजन संध्या भी रखी गयी है.
भजन संध्या में प्रसिध्द गोपाल शर्मा हारे अकोला, सुमित बावरा अमरावती, जय शर्मा दिग्रस प्रस्तुती देगें. खाटू धाम निज मंदिर के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चौहान का आशीर्वाद प्राप्त होने की जानकारी श्री श्याम लखदातार परिवार ने दी.
आज राजस्थान स्थित खाटू धाम प्रस्थान करने वालों में सर्वश्री राजू शर्मा, राहुल तायवाडे, शुभम साहू, प्रशांत बानपूरे, विजू चढार, विपीन गुप्ता, अर्थव विनकने, साहिल सरवैया, प्रतीक चूडासमा, सुभाष साहू, प्रतीक गुप्ता, अमन जशराज, अक्षय बोबडे, आकाश पवार, प्रेम तायवाडे, राज गुप्ता, सूरज सिंह ठाकुर, साहिल गुप्ता, राज ठाकुर, संकेत गढवाल, श्री गुप्ता, ऋषीकेश नहाले, आस्तिक पारसे, अंकित वाधवा, निशांत चावरे, सागर गुप्ता, शुभम पांडे, प्रसाद पांडे, ऋषी पाटील, मंगेश शर्मा, आदि का समावेश है.