हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सैकड़ो भक्तों ने उठाया महाप्रसाद का लाभ
संकटमोचन मंदिर में मित्र परिवार का आयोजन

* पिछले साल मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार
* देवेंद्र फडणवीस ने दी थी भेंट
चांदूर रेल्वे/दि.12-शहर के विरुल चौक में स्थित संकटमोचन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पिछले साल मंदिर का जीर्णोद्धार स्थानिक मित्र परिवार की ओर से किया गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं इस मंदिर को भेट दी थी और इस मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी. यह मंदिर काफी पुराना होने के साथ ही जागृत भी है. इस साल भी हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया.
इस समय विनय कडू, सचिन खंडार, पप्पू सोलंके, वैभव गायकवाड, देवेश वाजपेयी, गोलू यादव, मंगेश शिरभाते, पप्पू भालेराव, रवि मानवटकर, नंदूभाऊ स्वर्गीकर, अच्युत मोहोल, रवींद्र अर्डक, गोलू वाडेकर, अभिजीत खेडिकर, कमलचंद अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, बालासाहेब सोरगीवकर, अनिल भटकर, मोहित साहू, अतुल उज्जैनकर, अनिल गावंडे, पवन अहिर, शेखर पुतले, दिनेश वाघाडे, संतोष कडू, समीर पाटील, जितू गोरे, अनिल शिंदे, चंदू शिंदे, वैभव पावडे, वैभव तायडे समेत शहर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.