रुद्राभिषेक, रासगरबा और छप्पनभोग का लिया सैकडों भक्तों ने लाभ
माहेश्वरी पंचायत एवं राधाकृष्ण सेवा समिति का आयोजन
अमरावती/दि.9– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत एवं राधाकृष्ण सेवा समिति व्दारा शुक्रवार 8 सितंबर की शाम 7 बजे माहेश्वरी भवन के राधाकृष्ण मंदिर में रुद्राभिषेक, रासगरबा, छप्पनभोग, आरती व महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जिसका सभी भक्तों ने लाभ उठाया.
रासगरबा कार्यक्रम में सभी सखियां आकर्षक वेशभूषा धारण कर शामिल हुई थी. माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, सचिव नंदू राठी, सुरेश साबू, नितिन सारडा, मधु करवा, राधेश्याम भूतडा, विनोद जाजू, नंदकिशोर भूतडा, बिहारीलाल बूब, संजय राठी, गोविंद सोमाणी, नटू झंवर, रानी करवा, माधवी करवा, पूजा तापडिया, स्मिता सोमाणी, रिना मंत्री, नीता मुंदडा, सोनाली राठी, राधिका बागडी, अमृता लाहोटी, केशरीमल झंवर, कविता करवा, किरण मुंदडा, सुनीता करवा, निखिल मंत्री, शरद चांडक, गोपाल सोनी, जसोदा भंसाली, महेंद्र सोनी, संगीता टवानी, गायत्री सोमाणी, सरोज चांडक, गीता लाहोटी, उर्मिला कंलत्री, अर्चना डागा, शशि मुंदडा, संध्या केला, रेणु केला, शोभा बियाणी, विद्या करवा, मीना करवा, सरला जाजू, दीपक लाहोटी, निखिल मंत्री, सुयोग लढ्ढा, बालगोविंद राठी, प्रवीण लढ्ढा, महेंद्र सोनी, नीतेश चांडक, विनोद डागा, राधिका बागडी समेत सैकडों समाज बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए.