सैकडों भक्त परसों होंगे चांगापुर पदयात्रा में सहभागी
समर्पण के आयोजन का 11 वां वर्ष
* प्रत्येक समर्पण सभासद जुटा तन-मन- धन से तैयारी में
* अमरावती की धार्मिक पहचान बन रही यह पदयात्रा
अमरावती/ दि. 4– अंबानगरी की धर्मक्षेत्र में अलौकिक छवि है. इसे युवा पीढी न केवल कायम रख रही है. अपितु इसमें नये आयाम जोड रही है. क्षेत्र में घर- घर जाकर हनुमान और राम की भक्ति की अलख जगानेवाले समर्पण परिवार के तरूण सभासदों ने नववर्ष उपलक्ष्य सीतारामदास बाबा मंदिर से चांगापुर हनुमान जी तक पैदल यात्रा का आयोजन परसों रविवार 5 जनवरी को रखा है. समर्पण का प्रत्येक सभासद आयोजन में तनमन धन से यथोचित योगदान कर रहा है. आयोजन इस बार भी अभूतपूर्व रहने की प्रबल संभावना है.
* बालाजी प्लॉट से प्रारंभ
यह पदयात्रा रविवार सबेरे 6 बजे बालाजी प्लॉट से प्रारंभ होगी. वहां से गांधी चौक- राजकमल- विलासनगर रोड- शेगांव नाका- चांगापुर जायेगी. मार्ग में अनेक स्थानों पर यात्रा के भक्तों का स्वागत और आवभगत होगी. भाविकों ने जलपान का आयोजन रखा है.
* जयकारा और भजन कीर्तन
जयकारा करते हुए एवं भजन कीर्तन के साथ समस्त मार्ग में पदयात्री चलेंगे. लाउडस्पीकर का प्रबंध किया गया है. ऐसे ही गाजे बाजे के साथ भगवत भक्ति में झूमते करीब 7 किमी का फासला तय होगा और चांगापुर नरेश हनुमानजी के दरबार में चालीसा पाठ एवं महाआरती होने की जानकारी समर्पण के आयोजकों ने दी है. उन्होंने अधिकाधिक हनुमान भक्तों और राम भक्तों से रविवार की पदयात्रा में अवश्य सम्मिलित होने का आग्रह किया है. लौटते समय वाहनों की व्यवस्था रहने की जानकारी भी उन्होंने दी. यह भी बताया कि सैकडों भक्त साथ चलनेवाले हैं. कई गणमान्य के आने की भी संभावना है.