अमरावती

सैकडों किसानों को लेकर कदम कलेक्ट्रेट पर

अकाल जैसे हालात

* मांग पूरी न होने पर श्रृंखला अनशन
अमरावती/दि.8– बडनेरा ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य नागरिकों का मुलभूत सुविधाओं का प्रश्न हल नहीं हो रहा हैं. भातकुली तहसील में इस बार अवर्षा के कारण सूखे से किसान सामना कर रहे है. क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग आज सैकडों किसानों ने नितिन कदम के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर की. उसी प्रकार मांग पूरी न होने पर श्रृंखला अनशन की चेतावनी भी दी गई. इस समय नितिन कदम के साथ प्रवेश कदम, अक्षय धूडस, अभिषेक सवाई, स्वप्निल मालधुरे, सागर पंचबुध्दे, आकाश पाटिल, बाबासाहेब पाटिल, विनोद पतालिया, सोपान भटकर, दिनेश ठाकरे, सचिन देशमुख, भोजराज कोलटेके, किशोर जोगी, शफी भाई, बाबूलाल वानखडे, मोहम्मद भाई, संदीप कोलाटेक,गजानन लेंडे, शंकर बरडे, बाबू गवणेर, नितिन मालपानी, नीलेश लढ्ढा, उमेश मानकर, प्रकाश गोरटे, गजानन सवाई, चेतन रहेपाडे, रोशन सनके, अर्पण भजभुजे, प्रफुल्ल महल्ले, आकाश मानकर, किशोर घोंगडे, मोहन भातकुलकर व असंख्य किसान बांधव उपस्थित थे.

* सीएम के नाम निवेदन
संकल्प संस्था के नेतृत्व में निकाले गये किसान मार्च में कलेक्टर सौरभ कटियार को मुख्यमत्री शिंदे के नाम निवेदन सौंपा. जिसमें कहा गया कि भातकुली तहसील मेंं इस बार बारिश ने डंडी मार दी. फलस्वरूप किसान दिक्कत में आ गए हैं. किसानों को कृषि उपज ढंग से नहीं हुई है. नितिन कदम ने भातकुली को सूखाग्रस्त तहसील घोषित करने की मांग की. क्योंकि क्षेत्र में कपास और तुअर फसलों ने किसानों को निराश कर दिया है.

 

Related Articles

Back to top button