* ठेका शिक्षक भर्ती रद्द करने की मांग
अमरावती/ दि. 25 – गत 15 मार्च के संच मान्यता और गत 5 सितंबर के ठेका शिक्षक भर्ती के फैसलों का कडा विरोध करते हुए सभी प्राथमिक शिक्षक संगठन गत 17 सितंबर से आंदोलनरत हैं. इसी कडी में आज प्रत्येक जिले में महामोर्चा का आयोजन किया गया. पोस्टर बैनर लेकर सैकडों अध्यापक आज काले कपडे पहनकर सरकार के निर्णय का विरोध करने सडकों पर उतरे. जिसमें सभी प्राथमिक शिक्षक संगठन सहभागी हुए . सरकार से अन्य मांगों के बारे में भी निवेदन जिलाधीश को सौंपा गया. 11 सूत्री मांगे खासतौर से रखी गई. आंदोलन में गुरूजी का जोशो खरोश देखते ही बना. ठेका शिक्षक भर्ती का निर्णय रद्द करने आवाज बुलंद की गई. गुरूजी के आंदोलन के कारण जिले की सभी प्राथमिक शालाएं बंद रही.
मोर्चे में राजेश सावरकर, गोकुलदा राउत, संभाजी रेवाले, प्रशांत निमकर, नंदकिशोर पाटील, शैलेश दहातोंडे, प्रवीणा कोल्हे, सरीता काठोले, सुषमा वानखडे, भावना ठाकरे, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति जिला शाखा अमरावती किरण पाटिल, गजानन चौधरी, संजय साखरे, सुभाष सहारे, सुनीता पाटिल, वृषाली देशमुख, ज्योति उभाड, प्राजक्ता चिमोटे, शकील अहमद, गौरव काले, रितेश जगताप, कासीम जमादार, रंजन राठोल, रूपाली झोड, इंदिरा पोटेकर, लीना विटालकर, प्राजस्कता मेहरे, सुरेश चिमनकर, महादेव राठोड, अनिल कोल्हे, विलास देशमुख, राजा राजनकर, नरेश शुक्ला, नीलेश टोम्पे, विनायक पवार, प्रदीप राउत, नरेंद्र काले, किरण गादेकर, , संजय फल, योगीता पिंजरकर, सीमा राठोड, प्रभाकर झोड, प्रमोद ठाकर, गजानन कलंबे, सुनील भावेकर, प्रफुल्ल डाफ, स्वप्नील मोहोड, संदीप देशमुख, स्मिता वैद्य, अश्विनी कंगाले, परिणिता डांगरकर सहित जिला प्राथमिक शिक्षक भारती, कास्ट्राइब शिक्षक संगठन, महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन, महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रहार शिक्षक संगठन, उर्दू शिक्षक संगठन, प्राथमिक शिक्षक महामंडल, संभाजी थोरात प्रणित प्राथमिक शिक्षक संघ, एकल शिक्षक सेवा मंच, अपग्रेड मुख्याध्यापक महासंघ, पदवीधर प्राथमिक शिक्षक संगठन, वसंतराव नाइक कर्मचारी संगठन और अन्य संगठनों के पदाधिकारी जोश से मोर्चे में सहभागी हुए. सरकार विरोधी नारे लगाए. इसी प्रकार संविदा शिक्षक भर्ती का पुरजोर विरोध किया.