अमरावतीविदर्भ

नाले में फेंके गये सैकडों इंजेक्शनों को किया गया नष्ट

(manpa) ४८ घंटे बाद मनपा ने की कार्रवाई

अब तक इंजेक्शन फेंकनेवाले लापरवाहों का पता नहीं चला

प्रतिनिधि/दि.१९

अमरावती – विगत शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बडनेरा के निकट अकोला हाईवे पर एक नाले में मरीजों पर प्रयुक्त किये जा चुके सैकडों इंजेक्शन का बायोमेडिकल वेस्ट लाकर फेंक दिया गया था. जिससे यहां पर संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा हो गया था. यह मामला उजागर होने के ४८ घंटे बाद मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस नाले में फेंके गये इंजेक्शनों को संकलित कर उन्हें दुर्गापुर मार्ग स्थित बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजेबल प्रकल्प में ले जाकर नष्ट किया गया. हालांकि इस समय तक यह पता नहीं चल पाया है कि, इस नाले में इतने लापरवाह ढंग से इन सैंकडों इंजेक्शनों को लाकर किसने फेंका था. बता दें कि, विगत शनिवार की शाम इस नाले में प्रयोग में लाये जा चुके इंजेक्शनों का ब्नसा फेंके जाने की जानकारी रविवार को उजागर हुई. जिसके ४८ घंटे बाद तक यह बायोमेडिकल कचरा वहीं पर पडा रहा. पश्चात मंगलवार को मनपा की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीमा नेताम द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश राठोड ने बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजेबल प्रकल्प के कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचकर इस नाले में से इस जैविक कचरे को अपने कब्जे में लिया. साथ ही वहां पर किसी भी बीमारी के संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय किये गये. जिसके बाद इन इंजेक्शनों को दुर्गापुर मार्ग स्थित बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजेबल प्रकल्प में ले जाकर नष्ट करने की प्रक्रिया की गई. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि, आखिर अकोला हाईवे पर स्थित नाले में सैकडों इंजेक्शन की खेप को लाकर इतने लापरवाह ढंग से खुले में फेंक दिया था.

Back to top button