अमरावती

महिला सक्षमीकरण रैली में सैकडों का सहभाग

राजा राममोहन रॉय की जयंती

अमरावती दि.22 – विभागीय ग्रंथालय द्बारा आधुनिक भारत के जनक राजा राममोहन रॉय की 250 वीं जयंती उपलक्ष्य महिला सक्षमीकरण हेतु छात्राओं की जनजागृति रैली आज निकाली गई. विविध शालाओं की 400 से अधिक छात्राओं ने उत्साह से रैली मेें भाग लिया. ग्रंथालय के प्रांगण में सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार के हस्ते हरी झंडी दिखाई गई. इस समय जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे वरिष्ठ कोषागार अधिकारी शिल्पा पवार, जिला ग्रंथालय संघ के अध्यक्ष राम देशपांडे, जिला समन्वय अधिकारी सुनील सोसे, ग्रंथालय अधिकारी सूरज मडावी, सहायक संचालक अरविंद ढोणे, निरीक्षक दीपक गेडाम, राजाराम देवकर, धनंजय वानखेडे, रेखा राउत आदि उपस्थित थे.
ग्रंथालय से रैली इर्विन चौक में पहुंचने पर महामानव डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण व अभिवादन किया गया. आगे कैम्प रोड से गर्ल्स हाईस्कूल चौक से रैली जिला परिषद कन्या माध्यमिक शाला में परिपूर्ण हुई. विद्यार्थियों को अल्पोहार दिया गया. श्री पवार, श्रीमति भाकरे, श्रीमति पवार ने मनोगत व्यक्त कर उपक्रम को शुभकामनाएं दी. ज्ञानमाता और होलीक्रास मराठी विद्यालय के साथ जिप कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं ने रैली में भाग लिया.

 

Related Articles

Back to top button