अमरावती

स्वास्थ्य जांच शिविर का सैकडों मरीजों ने लिया लाभ

भाजपा का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.26– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक पूरे देश में सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में भाजपा चांदूर बाजार व अंबादेवी ट्रस्ट हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से सेवा पखवाडा आयोजित किया गया. इसके तहत ूर्ण रविवार को भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का सैकडों मरीजों ने लाभ लिया.
सितंबर माह का आखरी रविवार रहने से इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम संपन्न हुआ. शिविर में जनरल फिजिशियन, बवासीर, चर्मरोग, एलर्जी, ज्वाइंट पेन, बीपी, शुगर आदि तज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित थी. 323 मरीज इस शिविर में लाभान्वित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोकरावदादा बनसोड ने की. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में प्रमोद कोरड, प्रमुख अतिथी प्रवीण तायडे, विलासराव तायवाडे, मनोहरराव सुने, बालासाहेब सोनार, सुखदेवराव पवार, डॉ. पाठक, रावसाहेब घुलक्षे, सुभाषराव हरकूट उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मिलींद चुके ने किया. प्रस्तावना गोपाल तिरमारे ने रखी. आयोजन को सफल बनाने के लिए तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, सचिन तायवाडे, रमेश तायवाडे, वैभव मनवर, संजय थेलकर, बंडूभाऊ अर्डक, दीक्षित खजोने, साहेबराव अस्वार, राज चव्हाण, अजिंक्य चुनडे, विकी राठी, अमोल गवली, नितीन टिंगणे, प्रतीक सावरकर, अनिल वाठ, दीपक निमकर ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button