अमरावती

संत कंवरराम धाम के मेगा स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर में उमडें सैकडों लोग

अमर शहीद संत कंवरराम साहिब का 138वां जन्मोत्सव

अमरावती/दि.15– भानखेडा रोड स्थित अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 138वें जन्मोत्सव निमित्त आयोजित स्वास्थ्य मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर में युवाओं समेत समस्त सिंधी समुदाय के लोग शामिल हुए. तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक सभी ने लाभ उठाया. साथ ही रक्तदान शिविर में सैकडों युवाओं ने रक्तदान किया.
शुक्रवार को संत कंवरराम धाम में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत साईं राजेशलाल कंवर (मोरडिया), कोटूराम रायचंदानी तथा राजकोट के संत साईं सुखदेवलाल ने किया. इस अवसर पर कंवरनगर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, तुलसी सेतिया, जगदीश छतवानी, इंदरलाल दीपवानी, डॉ. सी.के दारा, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, अजय सोजरानी, राजेश खत्री, मुकेश तलडा, संजय चावला, जगदीश दौलतानी, योगेश भरानी, हरेश करवा, वीरभान झांबानी, सुनील डेंबला, उज्वल वालेच्छा, सुधीर रायचंदानी, संजय नानवानी, मनोज चांदवानी, दीपक तलडा, दीपक मोरडिया, अविनाश हबलानी, मनीष केशवानी, बंटी सेवानी, दीपक हरवानी, मयूर मंधान, मुकेश खत्री, राजा शादी, राजेश नानवानी, संजय राजपूत समेत सिंध युवा मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
इसी तरह मातोश्री सावित्री देवी, सेठ हरदासानी, कमला देवी अशोककुमार हरदासानी की पावन स्मृति में मधु हरदासानी, अशोक हरदासानी व लाल हरदासानी की सेवा से संत कंवरराम धाम व सिंधी महिला समाज के सहयोग से गुरुवार 13 अप्रैल से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हर दिन सैकडों महिला-पुरुष शामिल होकर इसका लाभ उठा रहे हैं. इस शिविर को सफल बनाने के लिए समाज की डॉ. रोमा बजाज, रीटा हरवानी, उषा हरवानी, सतनामकौर हुडा, अनीता गगलानी, नेहा घामेचा, खुशी कुकरेजा, सरला कोटवानी, राजेश तरडेजा, जुम्मनदास बजाज, तुलसी सेतिया, सागर चावला, राजू राजदेव, चंदनलाल गेमनानी समेत सिंधी महिला समाज की सदस्या प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button